Best life lessons: कलयुग में सबसे ज्यादा मुश्किल काम है अपनों में रह रहे गैरों को पहचाना क्योंकि अक्सर लोग परिस्थितियों के अनुसार व्यवहार करते है जब आपका अच्छा वक्त चल रहा होता है तो वह आपके आसपास मंडराते रहते हैं और बुरे वक्त में भाग खड़े होते हैं ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए। बुरा वक्त इंसान को अपने परायें में फर्क बता देता है आचार्य चाणक्य के अनुसार बुरा वक्त हमारे जीवन में सच को दर्शाता है है आप व्यक्ति के व्यवहार से पता लगा सकते हैं कि वह इंसान आपका अपना है या पराया।
हमेशा ध्यान रखें मां-बाप के अलावा आपका कोई भला नहीं चाहता हर कोई अपेक्षाओं के साथ आता है यदि आप अपेक्षाओं पर खरे उतरे तो वह इंसान आपके साथ रहता है नहीं तो वह आपको छोड़कर चला जाता है। अक्सर मनुष्य अपने और परायों में धोखा खा जाता है क्योंकि वह दूसरे की मीठी बातों में फंस जाता है और उसे पता ही नहीं चलता कि सामने वाला उसका फायदा उठा रहा है ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए। अक्सर आपके करीबी लोग ही आपका फायदा उठाते हैं वह आपके घर में हो सकते हैं ,दोस्त हो सकते हैं या आप जहां काम कर रहे हैं वह लोग।
आचार्य चाणक्य कहते हैं अपने और पराये में भेद करना बेहद आसान है इन 7 परिस्थितियों में यदि कोई व्यक्ति आपके साथ नहीं खड़ा तो वह इंसान आपका अपना नहीं है
आतुरे व्यसने प्राप्ते दुर्भिक्षेत्र शत्रु संकटे
राजद्वारे श्मशाने च यस्तिष्ठि स बांधव ।
चाणक्य नीति अध्याय 12 में इस श्लोक का मतलब है जो व्यक्ति आतुरे यानी रोगी होने पर हमारा साथ दे, व्यसने मतलब बुरे समय में फंसने पर साथ दे, दुर्भिक्षेत्र यानी काल पड़ने पर आपका साथ दे, शत्रु संकट यानी शत्रुओं द्वारा संकट खड़ा हो जाए तब आपका साथ दे, राजद्वारे मतलब शासन के काम में साथ दे, शमशाने यानी परिवार में यदि किसी की मृत्यु हो जाए तो आपका दुख बांटने के लिए कोई व्यक्ति वहां खड़ा हो वही आपका असली शुभचिंतक है और ऐसे सुभचिंतक का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
7 परिस्थितियों में अपने पराये में फर्क पता चलता है (Best life lessons)
जो मुसीबत में काम आता है वहीं अपना है(Best life lessons)
व्यक्ति के जीवन में जब बुरी परिस्थितियों आती है तो सबसे पहले वह लोग भाग जाते हैं जो आपके साथ झूठे रिश्ते निभाते हैं जो आपके अपने नहीं होते लेकिन वह दिखावा अपनों का करते हैं जब आपका वक्त सही होता है तो यह आपके साथ रहकर अपना फायदा निकालते रहते हैं और जब आपका वक्त पूरा आ जाता है तो यह भाग खड़े होते हैं इसलिए जो मुसीबत में आपके काम आया है वही इंसान आपका अपना है। कहते हैं ना इंसान अच्छे वक्त में साथ देना दे लेकिन बुरे वक्त में हमेशा देना चाहिए।
जो सही सलाह दे वही अपना है
जब भी बुरा वक्त आता है तो कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आपको पूरी तरीके से गलत राय देते हैं वह आपको और खाई में धकेल देते हैं अगर आपका झगड़ा हुआ है तो वह आपको और ज्यादा उकसायेंगे ताकि आप बार-बार वही कार्य करें लेकिन अगर कोई आपका अपना है तो वह आपको राय देगा झगड़े फसाद से दूर रहो। जो आपका अपना होगा वह आपको मुसीबत से बाहर निकालने की कोशिश करेगा ना कि वह मुसीबत में और ढकेलने की इसलिए आप पहचाने कि आपको कौन सहीं राय दे रहा है या नहीं।
जो खराब से खराब स्थिति में साथ ना छोड़े
अक्सर लोग मीठा बनकर दूसरों को लूटते हैं और बुरा वक्त आने पर खराब व्यवहार करने लगते हैं। कई बार हमारे सर पर ऐसी मुसीबतें आ जाती है जिनका सामना हम खुद भी नहीं कर पा रहे होते हैं और वह वक्त बहुत बुरा गुजर रहा होता है उस वक्त भी अगर कोई व्यक्ति आपके साथ खड़ा है आपकी मदद कर रहा है तो असल में वही इंसान आपका अपना है।
जब परिवार ही आपका दुश्मन बन जाए
कई परिवार ऐसे होते हैं जहां आपसी मनमुटाव चलता रहता है लेकिन कुछ लोग अपने ही परिवार के लोगों की तरक्की नहीं देख पाते और अपनों से ही जलने लगते हैं। आप उनके व्यवहार में अंतर देख सकते हैं जो यह दर्शाता है कि वह इंसान आपका अपना नहीं है ऐसे परिवारों में भेदभाव भी देखने को मिलता है तो यदि आपके भी परिवार में कोई ऐसा है जो आपसे जलता है तो उससे दूर रहे वह इंसान आपका अपना नहीं है।
आपकी भलाई का जो फायदा उठाएं
कुछ लोग दिल के बेहद साफ होते हैं वह लोग दूसरों का भला करना चाहते हैं लेकिन चालक लोग अक्सर ऐसे लोगों का फायदा उठा ले जाते हैं और उनको भावनात्मक रूप से चोट पहुंचाते हैं, तो कभी उनके पैसे लूट लेते हैं अक्सर आपके आसपास के लोगों में ही कुछ लोग ऐसे होंगे जिनको सिर्फ और सिर्फ आपका फायदा उठाने से मतलब होता है ऐसे लोगों से बच के रहे क्योंकि यह आपके अपने नहीं है।
दुख दर्द में शामिल ना होने वाला
याद रखें बुरे वक्त में जो आपके साथ खड़ा है वही आपका असली शुभचिंतक है और जो भी सिर्फ खुशियों में आना-जाना करता है वह असल में स्वार्थी व्यक्ति है उसको आपके दुःख दर्द से कोई लेना देना नहीं है कई बार जिंदगी में बुरी घटना घट जाती है, स्वास्थ्य खराब हो जाता है या परिवार में किसी की मृत्यु हो जाती है ऐसे वक्त पर यदि कोई आप के साथ नहीं खड़ा तो वह व्यक्ति आपका अपना नहीं है।
गरीबी में साथ देने वाला (Best life lessons)
अमीरों के साथ तो सभी खड़े होते हैं लेकिन जो व्यक्ति गरीबी में साथ दे हो भगवान के बराबर है। कई बार व्यक्ति को भारी नुकसान हो जाता है या किसी परिस्थिति वश वह अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ पाता है इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है कि कोई उसको सलाह से ज्यादा मदद करें और यदि कोई व्यक्ति आपके साथ गरीबी में खड़ा है तो वह इंसान आपका अपना इंसान है।
इसे भी पढ़ें – Dark psychologi: लोग इस ट्रिक्स से आपको पागल बना रहें हैं और आप बन रहें हों! सावधान
Best life lessons:अगर आपका भी कोई साथी या रिश्तेदार गरीब हो उसकी सहायता जरूरत करें। बुरे वक्त में जरूर साथ दे क्योंकि जैसा आप करते हैं दूसरे के लिए वैसा ही आपको बदले में मिलता है समय बदलते देर नहीं लगती और बुरे लोगों को पहचानिए और उनसे दूर रहिए।