Relationship tips for couples: रेड फ्लैग रिश्ता वह रिश्ता होता हैं जिसकी बुनियाद झूठ पर टिकी होती है बड़ी-बड़ी बातें, गंदी आदतें, खराब व्यवहार, झूठ बोलना रिश्ता टूटने का सबसे बड़ा कारण होता है लेकिन यही आदतें शुरुआत में तो हम इग्नोर करते हैं जो आगे चलकर रेड फ्लैग बन जाती है।
अगर आपके पार्टनर की भी आदतें हैं बुरी, दे रहा है वह आपको धोखा, चल रहा है उसका बाहर कहीं अफेयर, उड़ाता है वह आपका मजाक तो ऐसे इंसान को आज ही गुड बाय कर दीजिए जो ना आपकी इज्जत कर सकता है ना साथ दे सकता है इसलिए समय रहते जान लीजिए की क्या आपका पार्टनर आपके साथ लॉयल है या फिर नहीं।
यही समय रहते आप अपने पार्टनर की सच्चाई जान लेंगे तो इससे आपका समय बचेगा, आपको भावनात्मक रूप से चोट नहीं पहुंचेगी आपका दिल नहीं टूटेगा और आप एक बुरे इंसान को अपनी जिंदगी से हटा पाएंगे और आने वाले वक्त में सही इंसान का चुनाव कर पाएंगे जो की एक मजबूत रिश्ते का आधार होगा।
रिश्ते क्यों टूट जाते हैं (Relationship tips for couples)
हम किसी रिश्ते में जुड़ते हैं तो अपेक्षाओं के साथ जुड़ते हैं कई बार अपेक्षाएं हमारी भावनात्मक होती हैं, तो कभी शारीरिक, तो कभी किसी कारणवश अपेक्षाएं पूरी नहीं होती है तो हमें तकलीफ महसूस होती है और यही तकलीफ बाद में जाकर रिश्ते के टूटने का कारण बनती है लेकिन कुछ लोग होते हैं जो असल जिंदगी में तो कुछ और होते हैं लेकिन दिखावा या ढोंग रचने में माहिर होते हैं ऐसे लोगों की कुछ आदतें होती है जो बेहद ही खराब होती है और वही आदतें रिश्ते टूटने का कारण बनती है।
लोग धोखा क्यों देते हैं
इस दुनियां में सबसे प्यारा रिश्ता होता है प्यार का और अगर वही प्यार झूठा हो तो फिर यह रिश्ता भी टूट जाता है और इसका खेल ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता लेकिन अक्सर लोग रिश्ते में आने के बाद एक दूसरे को समय तो देते हैं लेकिन छोटी छोटी बातों को इग्नोर करने लगते है वह नहीं जान पाते कि दूसरे के दिल में आख़िरकार चल क्या रहा है उसकी असलियत क्या है यही कारण है कि फिर वह बाद में धोखा खाते हैं।
यदि आपका पार्टनर आपके साथ लॉयल नहीं है तो वह ऐसा कुछ ना कुछ जरूर करेगा जिसे यह मालूम पड़ेगा वह आपसे झूठ बोल रहा है, वह आपका सिर्फ और सिर्फ उपयोग कर रहा है इसलिए जाने अपने पार्टनर की ऐसी आदतें जो सही नहीं मानी जाती है ऐसे इंसान के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहिए क्योंकि ये इंसान रेड फ्लैग हो सकता है।
रेड फ्लैग हो सकते हैं यह 5 संकेत( Relationship tips for couples)
नीचा दिखाना या मजाक उड़ाना
जब दो लोग साथ में होते हैं तो ऐसा हो सकता है कि एक ज्यादा कामयाब हो और एक कम कामयाब हो या फिर दोनों में से एक काम ही ना कर रहा हो लेकिन ये हर व्यक्ति का यह अपना मामला है कि वह अपने जीवन में क्या करना चाहता है अगर आपका भी पार्टनर आपको हर बात पर नीचा दिखाने की कोशिश करता है और अपने आप को ऊपर रखने की कोशिश करता है तो यह संकेत आपके लिए सही नहीं है क्योंकि रिश्ते में कोई छोटा बड़ा नहीं होता और हमें एक दूसरे की इज्जत करनी चाहिए।
अक्सर कई कपल्स में यह भी देखने को मिलता है कि वह एक दूसरे का कभी अकेले में तो कभी सबके सामने मजाक उड़ाते हैं उसके पहनावे का ,उसके चलने फिरने ,खाने का उसके काम का उसके व्यवहार का और यदि आपका भी पार्टनर ऐसा है जो आपका बात-बात पर मजाक उड़ाता है तो ऐसा व्यक्ति सही नहीं होता। मजाक को मजाक के तौर पर करना अच्छी बात है लेकिन मजाक के नाम पर एक दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नीचा दिखाना यह गलत संकेत है और एक रिश्ते में इन सब की जगह नहीं होती।
भविष्य की बातें ना करना (Relationship tips for couples)
एक सच्चा रिश्ता हमेशा अपने आने वाले वक्त की बात करता है पूरी प्लानिंग करता है आने वाले समय में कैसे-कैसे, क्या-क्या करेगा लेकिन अगर कोई इंसान आपके साथ झूठ बोल रहा है तो वह कभी भी आपको भविष्य की बातें नहीं करेगा ना ही शादी की बातें करेगा क्योंकि वह जानता है कि आपके साथ उसका भविष्य नहीं है। अगर आपका भी पार्टनर ऐसा है जो आपसे कभी भी शादी को लेकर या फिर आगे की प्लानिंग नहीं करता तो वह आपके लिए सच्चा नहीं है।
ऐसा व्यक्ति हमेशा लापरवाह किस्म का होता है यदि आप उससे कुछ बात करना भी चाहे तो भी वह टालमटोल करता है तो ऐसे व्यक्ति से दूरी बनाना ही बेहतर होता है। प्यार अपनी जगह है उस प्यार को नाम देना बहुत जरूरी होता है। मजे मजे के लिए एक दूसरे के साथ रहना और फिर बाद में किसी को छोड़ देना उसकी भावनाओं का मजाक उड़ाना यह रिश्ते में एक रेड फ्लैग की निशानी है।
व्यवहार में सही ना होना और गुस्सा करना
अक्सर दो लोग जब साथ में होते हैं तो जब तक वह एक दूसरे से संबंध बना रहे हैं तभी तक वह एक दूसरे के साथ अच्छे से बात करते हैं या एक दूसरे की बात सुनते हैं लेकिन जैसे ही सामान्य जीवन को जीने की बात आती है वहां पर एक दूसरे की बातों को कभी महत्व नहीं देते और हमेशा एक गुस्सैल रवैया रखते हैं तो ऐसे लोगों का व्यवहार सही नहीं होता इसलिए ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए।
एक रिश्ते में व्यवहार ही सब कुछ होता है क्योंकि परिस्थितियों कई बार सही नहीं होती है तब व्यवहार और आपसी समझ ही रिश्ते को मजबूत रखता है लेकिन कई बार लोग छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करते हैं और हर वक्त माहौल में गर्म गर्मी रहती है वह छोटी सी बात का भी बहुत बड़ा बतंगड़ बना दिया जाता है तो यह भी एक रेड फ्लैग हो सकता है।
खर्च करने से कतराना
यहां बात अमीरी या गरीबी की नहीं है बल्कि महत्व की है आजकल लोगों के अंदर ये देखने को मिलता है कि बातें तो आपका पार्टनर बड़ी बड़ी करता है लेकिन जब बात घूमने फिरने में या किसी खास दिन पर कुछ लेने या खाने की हो तो वह कुछ भी खर्च नहीं करना चाहता।
खर्चा करने का मतलब ज्यादा पैसा खर्च करने से नहीं है बल्कि रिश्ते में छोटी छोटी चीजें करना भी बहुत जरूरी होता है जरूरी नहीं कि एक पांच सितारा होटल में बैठ कर आप खाएं आप रोड साइड कार्ट पर भी खा सकते है। ये छोटी छोटी बातें आपके पार्टनर का आपके प्रति व्यवहार दर्शाता है लेकिन वो अगर लालची स्वभाव का तो वो आपसे सिर्फ टाइम पास कर रहा है और आपके लिए सीरियस नहीं हैं ।
ईर्ष्या भाव का होना और इज्जत ना करना (Relationship tips for couples)
एक इंसान जब तरक्की करता है तो उसके आसपास के लोग ही उसे जलते हैं अगर आपका भी पार्टनर ऐसा है जो आपकी तरक्की से जलता है और रोक-टोक करता है तो वह इंसान आपके लिए सही नहीं है वह हमेशा आपको अपने से नीचे देखना चाहता है जिस कारण वह आपकी इज्जत भी नहीं करता तो वह एक बहुत बड़ा रेड फ्लैग हो सकता है।
एक रिश्ते में इज्जत सबसे बड़ी चीज है पार्टनर आपस में अगर एक दूसरे की इज्जत नहीं करते और ना ही एक दूसरे के परिवार की इज्जत करते हैं तो यह रिश्ता भी ज्यादा दिन तक टिक नहीं सकता। विचारों में बेशक अंतर हो लेकिन एक दूसरे की इज्जत करने से ही रिश्ता आगे बढ़ता है।
इसे भी पड़े – Dark psychologi: लोग इस ट्रिक्स से आपको पागल बना रहें हैं और आप बन रहें हों! सावधान
Relationship tips for couples: अगर आपके पार्टनर में भी यह सब बातें आपको देखने को मिल रहे हैं पहले तो उसे समझाने की कोशिश करें अपने मन की बात बताने की कोशिश करें कि आपको किस-किस चीज से तकलीफ हो रही है उसके बाद भी वह व्यक्ति ना बदले तो ऐसे इंसान के साथ रहना सही नहीं है यकीन मानिए आपका एक कदम आपको एक नए और बेहतर रिश्ते की तरफ ले जा सकता है।