Dark psychologi: लोग इस ट्रिक्स से आपको पागल बना रहें हैं और आप बन रहें हों! सावधानDark psychology

Dark psychologi: इस दुनिया में जो भी आपको दिख रहा है जो भी आपके साथ हो रहा है और जो भी आप खुद मजबूरीवस कर रहे हैं आपको यह जान के हैरानी होगी कि वह सब सच नहीं है सब में हेरा फेरी है भ्रम है, धोखा है ,झूठ है, फरेब है, सब चीज आपको जबरदस्ती दी जा रही है अगर आपको वह चीज पसंद नहीं भी है तो भी आपके घर में वह मौजूद है फिर चाहे वह आपका फोन हो आपके ईयर पोट्स हो,आपका सोफा हो या फिर आपका पार्टनर हो।

अधिकतर लोग डार्क साइकोलॉजी को जानते हैं और वह इसे रोजाना आप पर अप्लाई करते हैं और आपको ऐसा लगता है कि यह आपकी अपनी पसंद है लेकिन ऐसा नहीं होता है आपने गूगल पर एक फोन सर्च किया तो आपने दूसरे ही पल देखा कि जो दूसरा फोन है वह बार-बार आपके सामने आ रहा है अगले दिन फिर वही हुआ अब आपको ऐसा लगेगा कि यह एल्गोरिथम कर रहा है लेकिन यह एल्गोरिथम डार्क साइकोलॉजी के बेस पर बना है जो आपको मजबूर का कर रहा है एक पार्टिकुलर चीज लेने के लिए।

Dark psychologi: लोग इस ट्रिक्स से आपको पागल बना रहें हैं और आप बन रहें हों! सावधान
Dark psychologi

दूसरी चीज ज्यादा फायदेमंद हो लेकिन आप लेंगे वही जिसके लिए आपके दिमाग को तैयार कर दिया गया है जो लोग डार्क साइकोलॉजी जानते हैं वह इस दुनिया पर आज राज कर रहे हैं एवं आपके घर पर भी क्योंकि जब कोई आपको पागल बना कर आपसे रिश्ता निभाता हैं वह भी एक डार्क साइकोलॉजी की तरह ही काम करता है जिसमें एक इंसान को अंधेरे में रखकर अपनी इच्छा पूर्ति कराई जाती है।

यदि आप डार्क साइकोलॉजी के सीक्रेट्स जानने के लिए और भी इच्छुक है तो आप बुक पढ़ सकते हैं जो गहराई से आपको समझने में मदद करेगी कि लोग आपका ब्रेनवाश कैसे करते हैं कैसे हेर फेर करके खुद को बचाते हैं और सफलता की बड़ी-बड़ी बात तो करते हैं लेकिन लेकिन बताते होते तो कुछ एकड़ तो और उनकी तरह बन ही जाते लेकिन ऐसा नहीं होता है और आत्म सम्मोहन को नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं जिसके लिए बेस्ट सेलर बुक एमी ब्राउन( Dark psychologi by Ami brown)की है

किस-किस चीज में डार्क साइकोलॉजी (Dark psychologi)काम करती है

रिश्ते में डार्क साइकोलॉजी (Dark psychologi)

आपको यह जान के हैरानी होगी जिस रिश्ते को अब तक आप अपना समझते थे वह दरअसल आपका अपना है ही नहीं जब एक व्यक्ति रिश्ते में झूठ बोलकर आपसे मीठे-मीठे वादे करता है अपने साथी को धोखा देता है और उसे भ्रम में रखता है कि वह जीवन में आपका साथ निभाएगा आपसे शादी करेगा तो दरअसल वह एक भ्रामक मनोविज्ञान का सहारा लेकर आपसे अपने काम निकलवा रहा है आपका फायदा उठा रहा है और अक्सर हम ऐसे लोगों को धोखेबाज कहते हैं लेकिन ऐसे लोग बहुत दिमाग रखते हैं जो डार्क साइकोलॉजी का उपयोग करके दूसरों को अपने कब्जे में करते हैं

मीठा बनाकर अपनों को लूटना

अन्य रिश्तो में भी डार्क साइकोलॉजी ऐसे ही काम करती है जहां एक व्यक्ति या परिवार को दूसरा इंसान अपना फायदा उठाने के लिए धोखे में रखता है अपनेपन को बनाए रखकर वह इंसान उसको लूटता है और वक्त आने पर उसको धोखा देता है और कई बार तो दूसरे के दिमाग से ऐसे खेलता है कि सामने वाले को पता ही नहीं चलता कि उसने अपना सब कुछ लुटा दिया है और मेंटली इमोशनली कब्जा करने की कोशिश करता है।

व्यवसाय में डार्क साइकोलॉजी

अक्सर ऑफिस में आपने देखा होगा कि जो आपका मालिक है वह आपसे ज्यादा बात नहीं करता, ना ही वह आपसे ज्यादा घुलता मिलता है और यहां तक कि जब उसको आपको डांट भी लगानी होती है तो वह डायरेक्ट आपको नहीं लगाता है वह किसी और के थ्रू आप को हर चीज बोलने को बोलता है आप सोचते होंगे कि बड़ा समझदार है लेकिन नहीं वह खुद को बुरा ना बनाने के लिए यहां पर डार्क साइकोलॉजी का उपयोग करता है ताकि वह इंसान किसी की नजर में बुरा ना बने।

सोशल मीडिया में डार्क साइकोलॉजी

जब भी आप अपना सोशल मीडिया खोलने होंगे तो आप स्क्रोल करते हुए पाते होंगे कि लोगों की जिंदगी में कितना पैसा है, कितनी अमीरी है, यह लोग कितना ज्यादा कमाते हैं इनकी लाइफ कितनी अच्छी है यह लोगों के लाइफ पार्टनर भी उनके साथ कितना प्यार करते हैं और सब कुछ आपको वहां अच्छा-अच्छा ही नजर आता है और वही हर लौटकर आप अपनी लाइफ देखते हैं तो वहां ऐसा लगता है कि कुछ है ही नहीं, लेकिन आपको उस जगह पर पागल बनाया जा रहा है आपको सोचने पर मजबूर किया जा रहा है कि आप इतनी गंदी लाइफ क्यों जी रहे हैं लेकिन असल जिंदगी में उन सब की लाइफ भी हमारी जैसी होती है उनकी लाइफ में भी उतार-चढ़ाव आते हैं जो वह नहीं दिखाते हैं ताकि आपको एक भ्रम में रखा जाए।

Dark psychologi: लोग इस ट्रिक्स से आपको पागल बना रहें हैं और आप बन रहें हों! सावधान

यूट्यूबर कैसे पागल बनाते हैं

आजकल तो यूट्यूब पर अपनी आए दिन नए-नए गाड़ियों को दिखाकर व्यू कमाने के लिए ऐसा करते हैं लेकिन असल में पता चलता है कि जो उनकी गाड़ियां है वह रेंट पर ली गई गाड़ियां है जिसे वह फिर कुछ महीनो बाद वापस करके आते हैं यह बोलकर कि ,हमने बेच दी है दरअसल ऐसा नहीं होता तो इसलिए दिखावे की जिंदगी से दूर रहे जो आपको यह महसूस करने पर मजबूर कर देते हैं कि आप खुद कुछ नहीं है।

पब्लिक स्पीकर डायरेक्ट साइकोलॉजी का उपयोग करते हैं

अक्सर स्टेज से लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और वह ऐसा महसूस करते हैं कि जैसे वह आपको आज ही करोड़पति बना देंगे जैसे कि आप तो अपने जीवन में अब तक कुछ किया ही नहीं है आप किसी लायक नहीं है वह आपको आपके अंदर नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं और अपने आप को स्टेज से बहुत सक्सेसफुल और महान व्यक्ति कहलाते हैं ऐसे लोग डार्क साइकोलॉजी का उपयोग करके दिमाग के साथ खेलते हैं और अपना प्रोडक्ट बेचते हैं

धर्म में डार्क साइकोलॉजी (Dark psychologi

Dark psychologi: लोग इस ट्रिक्स से आपको पागल बना रहें हैं और आप बन रहें हों! सावधान
Dark psychology

डार्क साइकोलॉजी का सबसे ज्यादा उपयोग धर्म में होता है जिसमें तरह-तरह की की बातें करके डरा के इंसान को अपने दरबार में लाया जाता है ताकि वह उसे धर्म गुरु के अंदर रहे, वही काम करें और जो भी शब्द बोले उन्हीं के लिए बोले ऐसे धर्मगुरु उनको एक लालच देकर डरा के अपने काम करवाते हैं और समाज में भ्रम फैलाते हैं जिस कारण अपने साथ बुरा होने से बचने के लिए लोग अधिकतर उनको सुनते हैं।

धर्मगुरु अपना तो भरपूर पैसा कमाते हैं लेकिन ज्ञान देते हैं कि सब मोह माया है ,लालच नहीं करना चाहिए जो की एक दोगली प्रगति का होता है लेकिन इंसान इनके चक्रव्यूह में फंस जाता है और फिर वह सारी उम्र इनका भक्त बनकर रह जाता है बाकी उसका जीवन कुछ भी नहीं रहता और सारे ऐसो आराम की जिंदगी धर्मगुरु ले जाता है।

दोस्तों में डार्क साइकोलॉजी

अधिकतर आपने देखा होगा कि दोस्तों मैं भी मैनिपुलेशन होता है और कई बार दो-तीन दोस्त मिलकर एक व्यक्ति को साइड करने की कोशिश करते हैं या उसको इग्नोर करते हैं और एक ग्रुप बना लेते हैं अपना और सामने वाले व्यक्ति को या तो नीचा दिखाते हैं, या उसको धोखा देने की कोशिश करते हैं।

अक्सर ऐसे दोस्तों को हम गंदे दोस्त कहते हैं लेकिन वह एक साइकोलॉजी की तरह काम करते हैं जिसमें व्यक्ति को बुरा महसूस कराया जाता है ना ही वह दोस्ती तोड़ते हैं और ना ही वह रखते हैं ।व्यक्ति को सदा ही साइड महसूस होता रहता है और वह मन ही मन अपने आप को कोसता रहता है तो ऐसे दोस्तों से खुद ही रिश्ता तोड़ दे।

स्वास्थ्य में डार्क साइकोलॉजी

आजकल आपने एक चीज सुनी होगी कि बालों में तेल नहीं लगाना चाहिए और हमने यह देखा है कि हमारी दादी नानी के समय से हम तेल लगाते आए हैं और हमें कोई परेशानी नहीं हुई है लेकिन जो बालों और स्वास्थ्य और हमारे शारीरिक चीजों से जुड़ी कंपनियां है वह अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए चीजों को नेगेटिव तरीके से प्रमोट करती है ताकि लोग असली चीज लगाना छोड़ दें और उनके नकली प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने लग जाए जिससे उनका मुनाफा हो।

जिसके लिए बहुत ज्यादा ऐड कराए जाते हैं बहुत सारे लोगों तक वह बातें पहुंचाई जाती हैं तो अगर बार-बार वह चीज हमारे सामने आती है तो हमको यकीन हो जाता है कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है और हम फिर वही फेक चीजों को अपने चेहरे पर अपने बालों लगने लगते हैं और दवाइयां खाने लग जाते हैं। अगर आप भी चाहते हैं इन सब चीजों से बचें रहना तो अपनी समझ का उपयोग करें क्योंकि आपको कोई नहीं बताया कि क्या सही है और क्या गलत।

Psychological facts: जो लोग जितना ज्यादा हंसते हैं वह लोग अंदर से उतना ही रोते हैं, जानिए 10 ऐसे मनोवैज्ञानिक तथ्य जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे

हर चीज जो दिखाई जा रही है बताई जा रही है जरूरी नहीं है वह सच हो इसलिए अपने बड़ों से बातें करें जानने की कोशिश करें कि क्या यह सही है या गलत क्योंकि वह बेहतर बता पाएंगे कि क्या आपके लिए सही है और क्या गलत।(Dark psychologi) डार्क साइकोलॉजी को आपको पढ़ने का फायदा यह है कि आप भ्रामक चीजों से दूर रह सकते हैं, सही और गलत में फर्क कर सकते हैं और लोगों के जाल में फंसने से बच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed