Animal lover: जानवर पालने से सुधर सकती है आपके घर की मनोदशाAnimal lover

Animal lover: जानवर जितने मासूम दिखते हैं उतने ही यह आपके जीवन में खुशियां फैला देते हैं जानवर पालने की कई फायदे होते हैं जो व्यक्ति की मनोदशा तक सुधार सकते हैं जिन घरों में जानवर पाले जाते हैं कुत्ता ,बिल्ली, गाय या घोड़ा उन घरों के लोगों को मानसिक बीमारी नहीं होती वह लोग तनाव डिप्रैशन, एंजायटी, अकेलेपन जैसी समस्याओं से दूर रहते हैं।

कई लोग तो जानवरों को ऐसे पालते हैं जैसे कि वह उनके खुद के बच्चे हो उनकी हर छोटी बड़ी चीजों का ख्याल रखते हैं ऐसे लोग दिल के बेहद मासूम लोग होते हैं जो बेजुबानों का दर्द समझते हैं और उनसे प्यार करते हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो जानवरों के साथ बदसलूकी भी करते हैं जो कि नहीं करनी चाहिए।

Animal lover: जानवर पालने से सुधर सकती है आपके घर की मनोदशा
Animal lover

पालतू जानवर (Animal lover)आपकी जिंदगी बदल देंगे

यूके में एक अध्ययन में पाया गया है कि जिन घरों में पालतू जानवर होते हैं उन लोगों का दिमाग ज्यादा सक्रिय होता है और वह भावनात्मक रूप से मजबूत होते हैं और दिल के मासूम लोग होते हैं जो बेजुबानों की भावनाओं को महसूस कर सकते हैं और ऐसे घरों के बच्चों को एलर्जी की घटनाएं भी कम होती है। जानवर पालने से घर का माहौल हस्ता खेलता नजर आता है और जानवरों के साथ बड़े लोग भी बच्चे बन जाते हैं।

कहते हैं जानवर घर की नकारात्मक ऊर्जा को अपने ऊपर ले लेते हैं और सिर्फ प्यार बांटना जानते हैं। जिस तरह से किसी बच्चे के होने से घर का माहौल खुशनुमा होता है इस तरह से यदि कोई पालतू जानवर कुत्ता, बिल्ली पालता है तो उसे घर का माहौल बेहद अच्छा होता है तो अगर आपके भी घर में है कोई जानवर तो जान ले कि इससे क्या-क्या फायदे हो सकते हैं और पेट पैरेंट बनना भी अपने आप में बेहद खुशी की बात होती है क्योंकि तब जिम्मेदारियां का एहसास होने लगता है।

Animal lover: जानवर पालने से सुधर सकती है आपके घर की मनोदशा
Animal lover

जानवर पालने (Animal lover)के फायदे

  • जिन घरों में भी जानवर पाले जाते हैं जैसे कुत्ता, बिल्ली उन घरों में तनाव और चिंता कम रहती है खुशनुमा माहौल होने के कारण वह लोग डिप्रेशन में नहीं जाते और उनको अकेलापन नहीं सताता ऐसे घरों में अलगाव के लक्षण भी देखने को नहीं मिलते क्योंकि जानवर इतना प्यार फैलाते हैं कि वहां नेगेटिविटी तो होती ही नहीं।
  • जब भी जानवरों को टहलाया ,घुमाया , या फिर गेम खिलाया जाता है तो इससे घर के लोगों की भी शारीरिक कसरत होती है जिस कारण वहां के लोग सेहत से तंदुरुस्त रहते हैं कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्या, ब्लड प्रेशर नहीं होता और हार्ट डिजीज का खतरा भी काम होता है।
  • किसी जानवर को पालना ऐसा होता है जैसे एक बच्चे को पालना क्योंकि जानवर अगर बुड़ा भी हो जाए तो भी वह एक बच्चे के समान ही मासूम रहता है तो ऐसे में पेट पेरेंट्स पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती है जिस कारण उनका अपनेपन का एहसास नहीं होता है और पालन पोषण देखभाल से उनको खुशी मिलती है।
  • जानवर आपको बिना शर्तों के प्यार करते हैं उनको आपसे प्यार के बदले कुछ नहीं चाहिए वही इंसानों की बात की जाए तो वहां तो बस लालच छिपा हुआ है लेकिन जानवरों का प्यार एकदम सच्चा होता है एक बार के लिए इंसान आपको धोखा दे सकता है लेकिन जानवर आपको कभी धोखा नहीं देता वह दिल के इतने प्यारे होते हैं।
  • अक्सर लोग कुत्ता बिल्ली ही ज्यादा पालते हैं जिसके साथ वह अपनी कंपनियनसिप को बढ़ावा देते हैं और लंबे समय तक जानवर घर में रहते हैं जिस कारण वह एक परिवार बन जाते हैं और साथ में एक प्यारा समय बिताते हैं।
  • इंसान को जैसे भोजन कपड़ा दवा मकान की जरूरत होती है वैसे ही इंसान को जरूरत होती है निस्वार्थ प्रेम की जो सिर्फ जानवर ही इंसानों को कर सकते हैं इसलिए भी घर में पालतू जानवर होने बेहद जरूरी है जो आपके जीवन में रंग बिखेर देंगे और आपको खुशी महसूस करने पर मजबूर कर देंगे।
  • जानवर आपके‌ (Animal lover) हैप्पी हार्मोन को बूस्ट करते हैं जिस कारण आपका काम में भी मन अच्छा लगता है और आप खुशी-खुशी जिंदगी में आगे बढ़ते हैं और आप स्ट्रेस, एंजायटी ,डिप्रैशन, अकेलेपन से दूर रहते हैं और जानवर इमोशनल स्टेबिलिटी लाते हैं जो एक व्यक्ति के लिए बेहद आवश्यक होती है।

Psychological facts: जो लोग जितना ज्यादा हंसते हैं वह लोग अंदर से उतना ही रोते हैं, जानिए 10 ऐसे मनोवैज्ञानिक तथ्य जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे

जानवर आपका जीवन खुशियों से भर देता है आप उस पर आंखे बंद करके भी विश्वास कर सकते है जिससे आपकी भावनात्मक जीवन का विकास होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed