psychological facts: वह गाना तो आपने सुना ही होगा ” तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो क्या गम है जिसको छुपा रहे हो” यह गाना तो है जगजीत सिंह का पर यह उन लोगों के ऊपर बिल्कुल ठीक बैठता है जो हर महफिल में हंसते खिल खिलाते रहते हैं लोगों को लगता है कि उनके पास तो कोई गम ही नहीं है लेकिन असल जिंदगी में वह उतना ही ज्यादा अंदर से रोते हैं क्योंकि ऐसे लोग जानते हैं कि उनकी भावनाएं कोई नहीं समझेगा। और भी ऐसी बहुत सारी बातें जो हम सहते रहते हैं लेकिन हम जानते नहीं कि इसके पीछे का क्या कारण हो सकता है क्या है मनोवैज्ञानिक तथ्य तो अब हम आपको बताते हैं इंसान की भावनाओं से जुड़ी हुई बातें।
सच्चा प्यार करने वाला इंसान आपके हजार गलतियों को भी माफ कर देता है जबकि झूठा प्यार करने वाला इंसान आपकी एक गलती पर आपको छोड़कर चला जाता है। इसलिए अगर कोई आपको भी छोड़ कर गया है ना तो परेशान मत होइए वह आपसे प्यार भी नहीं करता था झूठे वादे और झूठे काम थी सारी। क्या आप मेरी बात से सहमत है तो जरूर बताना।
साइकोलॉजी के अनुसार (psychological facts)
- अगर आप बहुत परेशान है किसी बात पर रोना आ रहा है मन कर रहा है चिंखे, चिल्लाए तो आप अपनी इस भावनाओं को दबाए नहीं अकेले जगह पर जाकर आप जी भर के रोए चिल्लाए भी, क्योंकि इससे आपके अंदर बुरी स्थिति से लड़ने की क्षमता आ जाएगी और सकारात्मक विचार पैदा होंगे जो आपको मजबूत बनाएगा। यकिन मानिए तब रोना आपकी कमजोरी नहीं आपकी ताकत बन जाएगा।
- साइकोलॉजी के अनुसार जब आपको किसी से सच्चा प्यार होता है और आप उसे दो दिन तक बात नहीं कर पाते तो आपको मेंटली प्रेशर महसूस होने लगता है आपको ऐसा लगता है जैसे कुछ अधूरा है और फिर जैसे ही आप बात करने लगते हैं तो आपकी खुशी दुगनी हो जाती है। क्योंकि जो लोग प्यार नहीं करते वह अगर कई दिनों तक बात नहीं भी करें तो भी उनको फर्क नहीं पड़ता। ऐसे ही लोगों को पहचानना सीखिए की कौन आपसे प्यार करता है और कौन नहीं।
- सीधे-साधे लोगों को अक्सर धोखेबाज और फरेबी इंसानों से जल्दी प्यार हो जाता है क्योंकि फरेबी लोग उनको सपनों की दुनिया में ले जाने में माहिर होते हैं और सीधा इंसान सब पर विश्वास कर लेता है और फिर बाद में धोखा खाता है। सीधा होना अच्छी बात है लेकिन बेवकूफ होना अच्छी बात नहीं है।
- एक रिसर्च के अनुसार जितना सुंदर आप खुद को शीशे में देखते हो दूसरे लोग आपको उस 20% ज्यादा सुंदर देखते हैं मतलब आप जितना सोचते हो कि आप सुंदर हो यकीनन आप उसे 20% ज्यादा सुंदर हो इसलिए अच्छा महसूस करो।
- यदि कोई आपसे कहे कि तुम बदल गए हो तो 95% चांस है कि आपने सिर्फ वह चीज करनी बंद कर दी है जो उसे आपसे चाहिए थी बाकी आप में कुछ नहीं बदला है इसलिए अपने बारे में गलत सोचने की बिलकुल जरुरत नहीं है वक्त- वक्त बात है और व्यक्ति – व्यक्ति में फर्क होता है।
- एक रिसर्च में यह बात सामने आई थी की महिला और पुरुष में अगर अंतर किया जाए तो पुरुष की तुलना में महिला में दुगना दर्द और स्ट्रेस होता है 100 टेंशन वह अपने सर पर लेकर चलती है लेकिन उनमें दर्द सहने की क्षमता पुरुषों के मुकाबले उतनी ही ज्यादा होती है इसलिए बुरी से बुरी स्थिति में भी महिलाएं संयम नहीं खोती।
- जो लोग ज्यादा हंसते हैं वह शारीरिक और भावनात्मक दर्द सहने और बर्दाश्त करने की क्षमता उनमें सबसे ज्यादा होती है और यह वह लोग होते हैं जो अपनी भावनाओं को दूसरों से छुपाते हैं।
- आपने यह जरूर सुना होगा कि प्यार अंधा होता है यह एक तरह का सच है प्यार में होना और ड्रग्स लेना एक समान होता है दोनों ही परिस्थितियों में दिमाग के अंदर डोपामिन रिलीज होता है जो हमें नशा जैसा महसूस करता है इसलिए तो प्यार में लोग हर चीज कर गुजर जाते हैं।
- मनोवैज्ञानिक तथ्य के अनुसार जब हम किसी को गले लगाते हैं इसका मतलब यह होता है कि हम शब्दों से ज्यादा उसके साथ अपनापन फील करते हैं गले लगाना एक दवा की तरह काम करता है जिससे छोटी-छोटी तकलीफें दूर होती है और अपनेपन का एहसास होता है। Dark psychologi: लोग इस ट्रिक्स से आपको पागल बना रहें हैं और आप बन रहें हों! सावधान
- तभी तो एक जादू की झप्पी से दिल गार्डन गार्डन हो जाता है और सुकून महसूस होता है इसलिए अपने प्यार करने वालों को एक जादू की झप्पी जरूर देना।