Rakshabandhan subhmuhurat 2024: रक्षाबंधन भाई और बहन के अटूट बंधन का त्यौहार होता है जो कि प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुखी जीवन की कामना करती है और बदले भाई बहन उपहार देता हैं। यदि आपने भी रक्षाबंधन वाले दिन भद्रा काल में अपने भाई को राखी बांधी तो इसके शुभ फल प्राप्त नहीं होंगे इसलिए भूल कर भी ये गलती न करें इसलिए पहले ही जान ले इस वर्ष रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त क्या है।
2024 का रक्षाबंधन 19 अगस्त को है। इस बार का रक्षाबंधन बेहद ही शुभ मुहूर्त पर पड़ा है क्योंकि इस दिन सावन का आखिरी सोमवार भी है जिसका आशीर्वाद भाई बहनों को अवश्य प्राप्त होगा। इस साल के रक्षाबंधन में भद्रा का साया मंडरा रहा है जिसमें भूलकर भी भाई को राखी नहीं बांधनी चाहिए
भद्रा काल को अशुभ क्यों माना जाता है (Bhadra kal time)
पंचांग में भद्राकाल नाम का एक समय होता है जिसमें शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं जिसके विपरीत प्रभाव पड़ते है। किसी भी शुभ कार्य में भद्रा योग को ध्यान में रखकर करना चाहिए क्योंकि भद्रा काल में कोई भी शुभ काम के अशुभ परिणाम मिलते हैं इस वक्त आप बड़ी से बड़ी पूजा भी कर ले तो भी वह पूरी नहीं मानी जाती।
पुराणों के अनुसार भद्रा भगवान सूर्य देव की पुत्री और राजा शनि की बहन थी जिसका व्यवहार कड़क था जब भद्रा का जन्म हुआ तो भद्रा पूरी सृष्टि को अपना निवाला बनाने लगी थी इस तरह से भद्रा के कारण जहां भी शुभ कार्य होते हैं उसमें विघ्न आता है।
भद्रा का व्यवहार को सही करने के लिए भगवान ब्रह्मा ने उन्हें पंचांग के प्रमुख अंग में स्थान दिया था। भद्रा के व्यवहार के कारण ही उसे शुभ कार्यों, यात्रा, मांगलिक कार्यों में सही नहीं माना जाता हालांकि भद्रा काल में आप तंत्र क्रिया, अदालत के कार्य या राजनीतिक कार्य करेंगे तो वह फलदायक होता है।
इस साल रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त क्या है (Rakshabandhan subhmuhurat 2024)
भद्रा काल मैं कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाना चाहिए इसलिए इस समय रक्षाबंधन भी नहीं मानना चाहिए। श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त सुबह 3:04 पर शुरू हो रही है और 19 अगस्त की रात्रि 11:55 पर समाप्त होगी। भद्राकाल 19 अगस्त सुबह 3:04 पर शुरू हो जाएगा जो की 19 अगस्त दोपहर 1:00 तक रहेगा।
भद्रा मुख का समय सुबह 10:53 से दोपहर 12:37 तक रहेगा रक्षाबंधन वाले दिन भद्रा का साया होने के कारण राखी नहीं बांधनी चाहिए।
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त दोपहर 19 अगस्त को 1:30 से लेकर रात 9:07 तक माना जा रहा है यह अवधि 7 घंटे 38 मिनट की रहेगी जिसमें आप अपने भाई को राखी बांध सकते हैं जिसके शुभ फल प्राप्त होंगे।
राखी बांधने की विधि (Rakshabandhan subhmuhurat 2024)
- रक्षाबंधन की थाली सजाकर पहले भगवान को समर्पित करें
- अपने भाई को पूर्व दिशा की और मुख करके बिठाएं
- थाली में राखी के साथ सुंदर फूल और मिठाई भी रख लें
- अपने भाई को माथे पर टिका लगाए और सर पर अक्षत रखें
- फिर दिया जलाकर भाई की आरती उतारे
- भाई को राखी बांधकर मिठाई खिलाएं
इसे भी पढ़ें – Bhagwan ram: आदर्श पुरुष में होते हैं श्री राम के यह 16 गुण
Rakshabandhan subhmuhurat 2024: इस प्रकार रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त पर अपने भाई को राखी बांधकर आप रक्षाबंधन का त्यौहार मना सकते हैं और एक दूसरे को अच्छे जीवन की शुभकामना दे। घर में अच्छे पकवान बनाकर आप इस दिन को और सुंदर बना सकते हैं रक्षाबंधन वाले दिन ही सावन मास का आखिरी सोमवार भी पड़ रहा है इस दिन भगवान शिव को जल अर्पित करके सुंदर भविष्य की कामना करें।