Life tips: ज्यादा अच्छा होना भी गुनाह होता है पता नहीं चलता लोग कदर कर रहे हैं या इस्तेमाल, जाने बुरे लोगों की पहचानLife tips

Life tips: अक्सर हम ज्यादा अच्छा बनने के चक्कर में वह गलतियां कर जाते हैं जो हमें नहीं करनी चाहिए और फिर बाद में पछताते हैं हमारी महानता और दिखावे के चक्कर में उन लोगों को फायदा हो जाता है जो हमारे लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं सोचते और फिर वही लोग अच्छाई का फायदा उठाते हैं। लेकिन हम समय रहते यह जान ले कि बुरे लोग कैसे होते हैं तो हम सतर्क रह सकते हैं।

इस दुनिया में तरह-तरह के लोग हैं अच्छे भी और बुरे भी, लेकिन कुछ लोग इतने ज्यादा अच्छे होते हैं कि उनकी अच्छाई उनके लिए गुनाह बन जाती है क्योंकि अच्छा करते-करते वह लोग अपने साथ ही बुरा कर बैठते हैं इस दुनिया में अच्छे लोगों की कदर हर कोई नहीं जानता ज्यादातर लोग तो अच्छे लोगों का केवल फायदा ही उठते हैं। एक समय पर जो लोग हमारी कद्र करते थे हमारे घर उठते बैठते खाते पीते थे वही लोग हमारे दुश्मन बन जाते हैं।

एक कहावत बड़ी फेमस है कहते हैं ना कुत्ते को घी हजम नहीं होता वही चीज इंसानों के साथ भी लागू होती है बुरे लोगों को अच्छाई हजम नहीं होती और जब आप बुरे लोगों की कदर करते हैं तो वह आपकी इज्जत ही नीलाम कर देते हैं इसलिए बुरे लोगों पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए बल्कि उनको उलटा सबक सिखाना चाहिए।

Life tips: ज्यादा अच्छा होना भी गुनाह होता है पता नहीं चलता लोग कदर कर रहे हैं या इस्तेमाल, जाने बुरे लोगों की पहचान
‍ Life tips 

अच्छे लोगों के साथ बुरा ही होता है ( life tips)

जब अच्छा इंसान सही और गलत में फर्क नहीं जानता तो वह इंसान गलत लोगों के साथ भी अच्छा ही  करता है जिस कारण गलत इंसान अच्छे इंसान का फायदा उठाता है। यदि इंसान को यह पहचान हो की कौन सही और कौन गलत तो वह अपने साथ बुरा होने से बचा सकता है क्योंकि सभी के साथ अच्छा बर्ताव करना भी एक तरह की मूर्खता ही है जिससे नुकसान भी खुद ही को होता है। होना यह चाहिए कि अच्छे इंसान के साथ तो आप अच्छा करें लेकिन बुरे इंसान से दूर रहे या उनको यह एहसास कराये कि वह लोग बुरे हैं इसलिए आप उनकी इज्जत नहीं करते, तभी समाज से बुराई दूर हो सकती है।

बुरे लोगों की पहचान ( identification of bad people)

आपको काबू करने की कोशिश करेंगे ( try to control)

बुरें लोगों की सबसे बड़ी पहचान होती है कि वह अपने आप को ऊपर रखते हैं और सामने वाले को काबू करने की कोशिश करते हैं। वह चाहते हैं कि वह जैसा चाहे आप वैसा करें जो बोले उसको सही कहे यदि आप उनका विरोध करते हैं तो उनको एकदम गुस्सा आ जाता है और आपको उल्टा सीधा बोलने लग जाते हैं या आपको गिरने की कोशिश करते हैं।life

अटेंशन पाने की कोशिश ( trying to get attention)

बुरें लोग तारीफ के भूखे होते हैं इसलिए वह हर जगह अटेंशन पानी की कोशिश करते रहते हैं और दूसरों के काम में टांग अड़ाने कि उनकी पुरानी आदत होती है हर चीज में अपनी राय रखते रहेंगे जहां जरूरत भी नहीं है वहां भी बोलेंगे या अपने आप को सबसे बड़ा समझते हैं और सब लोगों को छोटा अपने से छोटा समझते हैं इसलिए ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए।

प्यार से बात करेंगे (will talk lovingly)

बुरें लोग जितने जुबान के मीठे होते हैं उतना तो गुड और शक्कर भी नहीं होते, यह लोग आपके मुंह के आगे इतना मीठा बोलेंगे कि आपको ऐसा लगेगा कि इनसे सगा इंसान आपकी जिंदगी (life tips)  में कोई नहीं है मीठी-मीठी बातें करके या आपको अपने प्यार में फंसाने की कोशिश करते हैं इसलिए सोच समझकर इन पर भरोसा करना।

झूठ बोलने की आदत (habit of lying)

झूठ लोगों बात यह है की वो झूठ बोलने मैं माहिर होते है और बेकार की बातों मैं भी झूठ बोलते है अपनी हर बात को बड़ा चढ़ा के बताते है इन पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए।

किसी के सगे नहीं होते ( not related to anyone)

बुरें लोगों को रिश्ता निभाना नहीं आता यह किसी के सगे नहीं होते ना अपने परिवार के, ना अपने दोस्तों के, ना अपने संबंधों के। बुरे लोगों की खास बात यह है कि यह हर किसी में कमी निकालते हैं और इनको ऐसा लगता है कि इस दुनियां में सब खराब है क्योंकि यह खुद ऐसे होते हैं इसलिए इनको पूरी दुनियां अपनी जैसी नजर आती है।

Psychological facts: जो लोग जितना ज्यादा हंसते हैं वह लोग अंदर से उतना ही रोते हैं, जानिए 10 ऐसे मनोवैज्ञानिक तथ्य जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे

गलत काम करते हैं ( do wrong things)

  1. बुरें लोग हर किसी का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं इसलिए गलत काम करने में यह सबसे आगे होते हैं। हर किसी का फायदा उठाकर यह अपना काम निकालने की कोशिश करते हैं इस दुनिया में जितने बुरे काम होंगे यह वह सब करते होंगे बुरे लोगों की आदतें भी उतनी ही बुरी होती हैं। गलत काम से कमाए हुए पैसे से यह लाभ कमाते हैं और दिखावा करते हैं लेकिन ऐसे लोगों का अंत भी जल्दी होता है जो भी हो लेकिन बुरे लोगों को पहचान कर उनसे दूर होना भी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed