Lalkitaab: लाल किताब को अक्सर तंत्र मंत्र जादू टोना की किताब कहा जाता है लेकिन इसी किताब में आपकी जिंदगी की समस्याओं का समाधान छुपा है। यदि आप बीमार है तो इस किताब का सहारा ले सकते हैं घर खरीदना चाहते हैं, गाड़ी लेना चाहते हैं, नौकरी पाना चाहते हैं, शादी करना चाहते हैं या फिर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप यह किताब आपकी मदद कर सकती है।
लाल किताब किसने लिखी थी (lalkitaab)
ऐसा माना जाता है कि यह किताब रुहों द्वारा लिखी गई है जो की वैदिक ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है, वैसे तो लाल किताब को पंजाब के पंडित रूपचंद जोशी ने 19वीं शताब्दी में लिखा था जोकि ब्रिटिश आर्मी में ऑफिसर थे लेकिन उनका खुद का मानना है कि यह जानकारी उनको कब और कैसे आई उन्हें भी मालूम नहीं इसलिए कहा जाता है कि यह किताब लोगों रुहों द्वारा लिखी गई है।
जिन लोगों ने भी लाल किताब को पढ़ा उन सब ने इस किताब में एक एनर्जी महसूस की है, और कहते हैं आप इस किताब को जितना पढ़ने जाते हैं उतना ही रहस्य बाकी रह जाता है। इस किताब को जिस किसी ने भी पड़ा उसके तरक्की के रास्ते खुल गए, धन की कमी दूर हो गई, जिंदगी से सारी समस्याएं खत्म हो गई।
लाल किताब की खास बात (lalkitaab)
लाल किताब के उपाय बेहद ही सरल और सुरक्षित होते हैं यह ना तो महंगे यज्ञ हवन की तरह है, ना ही तंत्र मंत्र इसमें होता है बल्कि उनके उपाय को बहुत साधारण तरीके से घर परिवार में किया जा सकता है जैसे काला कुत्ता पालना चाहिए, के पंछी को खाना खिलाना चाहिए, कुंवारी कन्याओं का आशीर्वाद लेना चाहिए, वृक्ष पर जल अर्पण करना चाहिए, सिर ढक कर रखना चाहिए बहुत ही साधारण तौर पर इसके उपाय हैं जिससे किसी को भी कोई नुकसान नहीं होता।
इन सब उपायों को करके आप मालामाल हो सकते हैं हालांकि इस किताब को कई जगह पर बैन भी किया गया है, और कहीं जगह पर तो इसे बदनाम किया गया है यह कहकर कि यह टोना टोटके वाली किताब है लेकिन असल में तो इसके उपायों की सरलता को लेकर लोगों को हमेशा भ्रम पैदा होता है कि यह काम करती भी है या नहीं।
लाल किताब के उपाय (lalkitaab ke upay)
आर्थिक तंगी के लिए (lalkitaab)
यदि आपके भी जीवन में आर्थिक तंगी चल रही हो तो लाल किताब के मुताबिक 21 शुक्रवार तक 9 साल तक की पांच कन्याओं को खीर खिलाएं जिससे आपकी आमदनी के रास्ते खुलने लगेंगे। और यदि पैसा ना टिकता हो घर में तो अपने सिरहाने तांबे का पात्र में चंदन डालकर रखें और उसे सुबह तुलसी को अर्पित कर दे जिससे आपके जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं रहेगी।
कारोबार और कैरियर के लिए
अक्सर कुछ लोग लाख मेहनत कर ले तो भी उनका कारोबार नहीं फलता, ना ही कैरियर बन पाता है तो ऐसे में कुत्ते को रोटी खिलाएं रोजाना अगर आप यह कार्य करेंगे एक तो कुत्ते का पेट भरेगा दूसरा आपके रुके हुए काम बनने लगेंगे।
पितृ दोष से मुक्ति के लिए
अक्सर परिवार पितृ दोष के कारण परेशानी से गुजरते हैं यदि आप भी चाहते हैं कि आप पितृ दोष से मुक्त हो जाएं तो रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें इससे आपको अनेक लाभ होंगे।
मुकदमा जीतने के लिए
अगर आप भी कोर्ट केस से परेशान है या फिर गलत इल्जाम आपके ऊपर लगा दिए गए हैं और आप मुकदमा जीतना चाहते हैं तो अपने घर से थोड़े चावल लेकर कोर्ट कचहरी में कहीं फेंक दे ध्यान रहे कि उस वक्त आपको कोई ना देख रहा हो तो आप यकीनन मुकदमा जीत सकते हैं।
लव मैरिज करना चाहते हैं
दो प्रेमियों का एक होना किसी किस्मत से कम नहीं होता लेकिन अगर आपकी शादी में रुकावट आ रही है तो आप 3 महीने तक गुरुवार के दिन विष्णु और लक्ष्मी माता की मूर्ति पर प्रसाद चढ़ाएं और तीन बार मंत्र जाप करें। ओम लक्ष्मी नारायण नमः
नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए
अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए रोज सुबह शाम कपूर जलाएं इससे कोई बाहरी ऊर्जा आपके घर पर नहीं टिकेगी।
इस तरह आप लाल किताब (lalkitaab) की मदद से अपने रुके हुए कार्य फिर से शुरू कर सकते हैं और अपनी समस्याओं का निदान पा सकते हैं यह कोई जादू टोने वाली किताब नहीं है बल्कि साधारण तरीके से टोटके करके आप अपने जीवन की समस्याओं को दूर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े –Bhagwan ram: आदर्श पुरुष में होते हैं श्री राम के यह 16 गुण