Cancer treatment: आयुर्वेद में छिपा है कैंसर का इलाज, नवजोत कौर सिद्धू का स्टेज 4 कैंसर ठीक हुआ मात्र 40 दिन में हल्दी, नीम और तुलसी से

Cancer treatment: कैंसर शरीर की कोशिकाओं को नष्ट करने वाली खतरनाक बीमारी है जो कि व्यक्ति को मृत्यु तक पहुंचा देती है  हाल फिलहाल में कैंसर जैसी बीमारी काफी देखने और सुनने को मिली है । नवजोत कौर सिद्धू ने अभी अपने स्टेज 4 इनवेसिव कैंसर को मात्र 40 दिन में मात देकर जीवन बचाया है और उनके हस्बैंड पंजाब कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू ने बताया कि यह पॉसिबल हो पाया है आयुर्वैदिक ट्रीटमेंट से।

नवजोत कौर सिद्धू पिछले 1 साल से कैंसर से जूझ रही है उन्हें स्टेज 4 इनवेसिव कैंसर था जिसके लिए उनको दुर्लभतम मेटास्टेटिक के लिए ब्रेस्ट सर्जरी करानी पड़ी। वह कैंसर से इसलिए भी बाहर निकल पायी क्योंकि उन्होंने एक अनुशासित स्ट्रिक्ट रूटिंग डाइट फॉलो किया था जिसमें उन्होंने आयुर्वेद की मदद से अपने आहार को संतुलित किया।

 

उनके बचने के चांसेस बहुत कम थे फिर भी उन्होंने यह रिस्क लिया जहां उन्होंने अस्पताल के इलाज के साथ-साथ घर पर रहते ही आयुर्वेदिक चीजों से अपने आहार को बदला उनके हस्बैंड ने बताया कि उन्होंने कैंसर सेल्स को बढ़ाने वाली चीजों को बंद कर दिया था, जैसे मीठे से कैंसर बढ़ता है और साथ ही अनाज खाना बंद कर दिया था जिसमें उन्होंने दूध, कार्बोहाइड्रेट, रिफाइंड शुगर, मैदा, गेहूं तक उन्होंने खाना बंद कर दिया और आज वह कैंसर मुक्त हो चुकी है।

नवजोत कौर सिद्धू की कैंसर डाइट (cancer treatment)

  • सुबह 10:00 नींबू पानी
  • साथ में कच्ची हल्दी एक लहसुन और सब का सिरका
  • उसके आधे घंटे बाद 10- 12 नीम और तुलसी  के पत्ते
  • दूध वाली चाय पूरी तरीके से बंद
  • चाय की जगह जगह दालचीनी लौंग और छोटी इलायची में गुड़ मिलाकर कला
  • सफेद पेठे का जूस
  • ब्लूबेरी अनार और आंवला रोजाना
  • दिन के आखिर में उबला किनोवा, बादाम के आटे की रोटी और सलाद
  • ड्राई फ्रूट

इस रूटिंग को उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर 40 दिन फॉलो किया जिसके बाद मोहाली दोबारा से उनका कैंसर का टेस्ट किया जिसमें डॉक्टर तक हैरान थे कि काफी हद तक कैंसर खत्म हो चुका था हालांकि डॉक्टर भी अपना कैंसर के लिए कीमो का इलाज कर रहे थे साथ में उन्होंने आयुर्वेद की भी मदद ली।

कैंसर क्या है (cancer treatment)

Cancer treatment

कैंसर शरीर की कोशिकाओं की बीमारी है जब कोशिकाएं सामान्य से अधिक बढ़ जाती हैं तो वह ट्यूमर बना देती है और यह कोशिकाएं अपने आसपास की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचती है जिससे पूरे शरीर पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है जो कि बेहद खतरनाक होता है अधिकतर कैंसर के मरीजों की जान तक चली जाती है।

पुरुषों को आमतौर पर पौरुष ग्रंथि में कैंसर होता है साथ ही फेफड़े, मेलानोमा, आत्र, मेलेनोमा मैं भी कैंसर होता है वही स्त्रियों में स्तन कैंसर अधिक और गर्भाशय, फेफड़े मेलानोमा में कैंसर होता है। कैंसर कई चीजों से होता है जैसे धूम्रपान से, शराब से, आहार संबंधी प्रभाव से, तंबाकू से, पराबैंगनी विकिरण से वही अनुवांशिक कारक भी कैंसर का कारण बनते हैं।

कैंसर की शुरुआती लक्षण (cancer treatment)

  • वजन में कम होना
  • बार-बार बुखार आना
  • भूख में कमी होना
  • हड्डियों में दर्द होना
  • स्तन में गांठ या सूजन का महसूस होना
  • सोच के दौरान खून आना
  • अत्यधिक थकान महसूस करना
  • तिल या धब्बे का असामान्य रूप से बढ़ाना
  • अत्यधिक पेशाब जाना या प्यास लगना

भारत में कैंसर के मामलों में साल दर साल बढ़ोतरी होती जा रही है साल 2022 में कैंसर के कुल मामले 14,61427 थे वही 2025 तक यह मामले 12.8 परसेंट बढ़ोतरी के अनुमान लगाए गए हैं जो की बेहद खतरनाक साबित हो सकता हैं। कैंसर के मामले ज्यादातर बढ़ती उम्र और जीवन शैली के बदलाव के कारण दिखाई पड़ते हैं।
भारत में पिछले कई समय में महिलाओं में स्तन और सर्वाइकल कैंसर के मामले आम होते जा रहे हैं जबकि पुरुषों में फेफड़े, मुंह और प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बना रहता है।

Cancer treatment

कैंसर से बचने के उपाय (cancer treatment)

  1. कैंसर से बचने के लिए सर्वप्रथम व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में बदलाव करना चाहिए और रोजाना व्यायाम करना बेहद जरूरी है जैसे योगा, जिम, डांस जिसमें आप कुछ भी कर सकते हैं जो आपको शारीरिक रूप से सक्रिय रखेगा
  2. पराबैंगनी किरणें ( UV) त्वचा के कैंसर का कारण बनती है इसलिए अपनी त्वचा को धूप से बचाए बाहर निकलते समय टोपी, चश्मा जरूर पहनें ।
  3. संतुलित आहार आपको कैंसर से दूर रख सकता है जिसमें आप हरी सब्जियां, फल, अनाज, दाल शामिल करें
  4. पैकिंग वाले खाने से दूर रहे हैं जिसमें हानिकारक तत्व शामिल होते हैं जो कैंसर का कारक बनते हैं
  5. धूम्रपान से दूर रहे, तंबाकू न खाएं, पान मसाला, गुटखा और शराब का सेवन ना करें
  6. जिन फल सब्जियों में कीटनाशक और रसायन इस्तेमाल किया जाता है उसे अच्छे से धोकर खाएं
  7. शरीर में यदि किसी अंग में गांठ महसूस हो तो उसे तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं
  8. शरीर में असामान्य बदलाव नजर आए तो भी डॉक्टर से एक बार चेकअप जरूर कर ले।

इसे भी देखें- Health problems: आपके भी हार्मोंस हो गए हैं उथल-पुथल, मन रहता हैं चिड़चिड़ा तो जान ले क्या है समस्या

Benefits of beetroot: चुकंदर खाइए और सुंदरता लाइये और फिर खून बढ़ाइये मजबूत हो जाइए

अस्वीकरण : यह खबर जानकारी मात्र है यदि आपके घर में कोई गंभीर बीमारी से जूझ रहा है तो डॉक्टर की मदद से ही उसका इलाज करें। haizindagi.com इसकी पुष्टि नहीं करता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed