Himalayan viagra: हिमालय का यह सोना 20 लाख रुपए किलो बिकता है जो यौन क्षमता बढ़ाने और कैंसर जैसे अन्य खतरनाक रोगों में फायदेमंद माना जाता है

Himalayan viagra: हिमालय में एक ऐसी जड़ी बूटी उगती है जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपए प्रति किलोग्राम है और इसके फायदे हजारों हैं यह फंगस एक दुर्लभ कवक जैसा होता है जिसे आई यू सी एन( I U C N) ने संकटग्रस्त प्रजाति के लाल सूची में शामिल किया है।

इस हिमालय जड़ी बूटी को कीड़ा जड़ी भी कहते हैं जिसको खाने से व्यक्ति में यौन क्षमता का विकास होता है, इम्यून सिस्टम मजबूत होता है साथ ही यह जड़ी बूटी कैंसर, किडनी, लीवर, दिल की बीमारी, अस्टेनिया के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है इसमें एंटी ट्यूमर और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं।

कीड़ा जड़ी कहां होती है (kida jadi)

हिमालय में उगने वाला यह सोना कीमती जड़ी बूटियां में से एक है जिसे इंग्लिश में कैटरपिलर फंगस भी कहते हैं जो बेहद मुश्किल परिस्थितियों में 3000 मीटर की ऊंचाई पर उगता है और बर्फ पिघलने के बाद चारागाह इसको खोज कर लेकर आते हैं यह भारत में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अन्य देशों में भूटान, चीन, नेपाल के हिमालय क्षेत्र में भी यह जड़ी बूटी उगती है हालांकि इसको अवैध तरीके से बेचे जाने का मामला अक्सर सुनाई पड़ता है।

इसकी बाजार में मांग बेहद अधिक है लेकिन यह बेहद कम मात्रा में उगता है इसीलिए इसकी कीमत लाखों में है। यहां तक की अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी यह जड़ी बूटी मौजूद है जहां पांच पिस जड़ी बूटी की कि मत 2800 से लेकर ₹4000 तक है तो अगर आप भी खरीदना चाहते हैं तो आप इसे यहां से खरीद सकते हैं।

कीड़ा जड़ी में मौजूद पोषक तत्व (Himalayan viagra)

यह जड़ी बूटी पोषक तत्वों से भरपूर होती है इसमें प्रोटीन, विटामिन ए, विटामिन b 1, विटामिन b 2, विटामिन b 6, b 12 ,सीरियन, जिंक, फैटी एसिड, कॉपर, कार्बोहाइड्रेट, डी मैनिटोल पाया जाता है जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है। इस जड़ी बूटी के नियमित सेवन से कई बीमारियों से बचा जा सकता है और वही शरीर की ताकत बढ़ाने और यौन क्षमता के विकास में यह बेहद फायदेमंद मानी जाती है।

Himalayan viagra
Himalayan viagra

कीड़ा जड़ी के फायदे (Himalayan viagra)

  • यौन क्षमता के लिए कीड़ा जड़ी (himalayan viagara)

यौन क्षमता और शारीरिक बल बड़ाने के लिए कीड़ा जड़ी का दवाइयां में उपयोग किया जाता है इसलिए इस जड़ी बूटी को हिमालय वियाग्रा भी कहा जाता है वही लोकल भाषा में इसको यारसा गमबू के रूप में भी लोग जानते है इसका सेवन करने से आपकी सेक्स लाइफ बेहतर होती है परफॉर्मेंस बढ़ती है और स्पर्म काउंट अच्छा होता है।

  • शरीर का एनर्जी लेवल बनाए रखना है

शरीर की एलर्जी बढ़ाने के कई सप्लीमेंट में भी इसका उपयोग होता है क्योंकि इसमें एक्टिव कॉम्पोनेंट्स होते हैं जो थकान नहीं होने देते और शरीर में एनर्जी लेवल बनाए रखते हैं इसीलिए खेलकूद करने वाले खिलाड़ियों के सप्लीमेंट में भी इसका उपयोग होता है।

  • दिल के लिए फायदेमंद

यह बहुत महंगी जड़ी बूटी है लेकिन इसके फायदे अनेक होने के कारण इसकी मांग निरंतर बढ़ती जा रही है अनियमित धड़कन को सही करने में यह बहुत फायदेमंद मानी जाती है और दिल की बीमारी के मरीजों के लिए तो यह एक रामबाण इलाज के रूप में उपयोग की जाती है।

  • एंटी एजिंग गुण

कीड़ा जड़ी में एंटी एजिंग गुण मौजूद होता है जिससे उम्र बढ़ाने के साथ आने वाले लक्षण को यह कम करता है और चेहरे की चमक बढ़ाता है और शरीर को मजबूत रखना है शारीरिक और मानसिक कई समस्याओं को यह दूर करता है। बढ़ती उम्र को रोकने के लिए भी आप कीड़ा जड़ी को नियमित तौर पर खा सकते हैं।

  • कैंसर के लिए फायदेमंद

कीड़ा जड़ी में कैंसर सेल्स को रोकने के गुण मौजूद होते हैं इसका सेवन करने से आप काफी हद तक कैंसर से बच सकते हैं पुरुषों में अधिकतर प्रोस्टेट कैंसर की परेशानियां बढ़ती जा रही है जिसके लिए यह जड़ी बूटी बेहद फायदेमंद मानी जाती है वहीं महिलाओं के लिए भी यह फायदेमंद होती है। अन्य बीमारियों मैं भी कीड़ा जड़ी का उपयोग किया जाता है यह दुर्लभ जड़ी बूटी स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक मानी जाती है।

इसें भी पढ़े –

Health problems: आपके भी हार्मोंस हो गए हैं उथल-पुथल, मन रहता हैं चिड़चिड़ा तो जान ले क्या है समस्या

Himalayan viagra: कीड़ा जड़ी का सेवन वैसे तो चूर्ण बनाकर दूध में उबाल के या फिर पानी में उबालकर करना चाहिए लेकिन इसको डॉक्टर की सलाह से इसका सेवन करना करें क्योंकि इसको खाने से कई बार उल्टियां और दस्त भी लग जाते हैं जो शरीर के लिए हानिकारक भी हो सकता हैं इसलिए पूरा देखकर जानकारी हासिल करके अपनी जिम्मेदारी पर ही खाएं यह केवल एक जानकारी मात्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed