Fake people sign : झूठे लोगों की 8 निशानियां, किसी के सगे नहीं होते यह लोग रहना हमेशा इनसे दूरFake people sign

Fake people sign: यह संसार झूठे लोगों से भरा पड़ा है और आपके आसपास भी ऐसे पता नहीं कितने लोग होंगें जो झूठ बोलकर अपनी बातों में आपको फंसाते होंगे और आपसे काम निकलवाते होंगे। अक्सर लोग मीठा बनकर यह काम करते हैं और सीधे लोग इन लोगों को जान ही नहीं पाते कि कौन इंसान सच में अच्छा है और कौन इंसान झूठा है।

झूठे लोगों के आसपास रहने का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है की यह वक्त आने पर आपको अकेला छोड़ देते हैं। यह आस्तीन के सांप की तरह होते हैं जो मौका देखते ही डस जाता है। छोटे लोग हर चीज में अपना फायदा ढूंढते हैं और यदि उनको किसी चीज में फायदा नजर नहीं आता तो वह पीछे हट जाते हैं ऐसे लोग आपके अपने नहीं होते ऐसे लोग मौका प्रसत होते हैं लेकिन यदि आप ऐसे लोगों को नहीं पहचानेंगे तो आप धोखा खाते रहेंगे। झूठे लोगों से दूर रहना बेहद जरूरी होता है क्योंकि यह लोग आपके जीवन में भी नुकसान पहुंचाते हैं।

झूठा इंसान हमेशा दूसरों की खुशियों से जलता है ऐसे लोग किसी के सगे नहीं होते अगर आपके आसपास भी ऐसे लोग रह रहे हैं तो उनसे दूरी बनाकर रखें क्योंकि ऐसे लोग खुद तो मेहनत नहीं करते लेकिन यदि कोई दूसरा मेहनत करके आगे बढ़ रहा है तो उनकी टांग पीछे खींचते हैं आपके परिवार में भी या आपके फ्रेंड सर्कल में भी ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो मुंह पर तो बहुत मीठा बोलते हैं लेकिन पीठ पीछे वह आपकी बुराई करते हैं तो आपको ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए ताकि आप एक अच्छा जीवन जी सके।

झूठे लोगों की पहचान

जजमेंटल होते हैं (fake people sign)

Fake people sign : झूठे लोगों की 8 निशानियां, किसी के सगे नहीं होते यह लोग रहना हमेशा इनसे दूर
Fake people sign

झूठे और बेकार लोगों की सबसे बड़ी पहचान होती है कि वह हर चीज को जज करते हैं चलते-फिरते हर इंसान में कमी निकालते हैं यह लोग बड़े से बड़े इंसान में कमी निकाल कर उसका मजाक उड़ाने लग जाते हैं इन लोगों को हर चीज में नकारात्मक चीज दिखती है और वह ऐसा दिखाते हैं कि उनको बहुत कुछ मालूम है लेकिन ऐसे लोग बिल्कुल सही लोग नहीं होते कोशिश करें कि ऐसे लोगों से दूर रहे।

अच्छे होने का दिखावा करते हैं

छोटे और झूठे लोगों की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह अपना मतलब निकालने के लिए आपके सामने अच्छे होने का दिखावा करते हैं और जैसे ही मतलब निकल जाता है तो भाग खड़े होते हैं इनसे खराब बर्ताव आपके साथ कोई नहीं करेगा दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम यह बहुत अच्छे से जानते हैं और यदि इनको कोई कुछ कह दे तो बदतमीजी पर उतर आते हैं।

यह किसी की नहीं सुनते


ऐसे लोगों का ईगो इतना बड़ा होता है कि यह अच्छी से अच्छी चीज को सुनना पसंद नहीं करते यह अपने मन के अनुसार जीवन जीते हैं और यदि कोई इनको एक अच्छी सलाह दे दे तो यह कभी नहीं सुनते उल्टा चार बातें अपनी बेकार की कहते रहते हैं ऐसे लोग अपने जीवन में पीछे रह जाते हैं क्योंकि यह सीखना नहीं चाहते।

यह भीड़ में रहना पसंद करते हैं

झूठा इंसान हर वक्त अपने फायदे का सोचता है किससे क्या फायदा निकल जाए यह हर वक्त उसके फिराक में रहता है इसलिए अक्सर ऐसे लोग अपने आसपास एक झुंड इकट्ठा करके रखते हैं झूठे लोगों के खुद के बस का कुछ नहीं होता इसलिए यह हमेशा दूसरों से काम निकलवाने की कोशिश करते हैं फायदा उठाने की कोशिश करते हैं और वक्त आने पर दुम दबा के भाग जाते हैं।

यह अफवाहें फैलाते हैं

 

झुठा इंसान व्यर्थ की इतनी बातें करता है की बातें करते-करते वह किसी की बुराई करने लगता है और अपने आप को बहुत समझदार दिखाने के लिए व्यर्थ की बातों को लोगों में पहुंचना है और अफवाह फैलता है ताकि लोगों को लगे यह कितना जानता है लेकिन असल में ऐसे लोग अपने जीवन में खास बड़ा नहीं कर रहे होते अगर आप इनके बैकग्राउंड की तरफ देखेंगे तो यह वही घिसी पीटी जिंदगी जीते हैं।

यह अपनी गलती स्वीकार नहीं करते


झूठा इंसान बहुत चालाक बनने की कोशिश करता है हर चीज में चलाकी कर के दिखाता है यह कभी स्वीकार नहीं करते कि इनसे जीवन में कुछ गलती हुई है जिसे इनको सुधारना चाहिए यह हर वक्त अपने आप को ऊपर रखते हैं और दूसरे को नीचे दिखाते हैं ऐसे लोग जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर सकते इसलिए ऐसे लोगों के आसपास भी नहीं रहना चाहिए।

झूठे लोग हारने से डरते हैं

झूठा इंसान कभी भी अपने जीवन में कुछ नया और बड़ा नहीं करता क्योंकि ऐसे लोगों को हारने से बहुत डर लगता है ऐसा इंसान हर वक्त अपने ही ख्यालों में डूबा रहता है और ख्याली पुलाव सजाता रहता है जिस कारण यह कभी भी अपने जीवन में कुछ नया नहीं सोचते क्योंकि ऐसे लोगों को हारने से बहुत डर लगता है इनके अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस नहीं होता और ना ही यह अपने से बेहतर इंसान को खुश देख सकते हैं।

Dark psychologi: लोग इस ट्रिक्स से आपको पागल बना रहें हैं और आप बन रहें हों! सावधान

उनके अच्छे मित्र नहीं होते

अच्छे लोगों के साथ भी वहीं रह सकता है जो खुद अच्छा है लेकिन झूठे लोगों की असलियत कभी ना कभी सामने तो आ ही जाती है जब भी ऐसे लोग अन्य लोगों से फायदा उठाते हैं तो लोग इनसे पीछा छुड़ाने लगते हैं और इनसे दूरी बना लेते हैं तो कभी भी बुरे लोगों के अच्छे मित्र नहीं होते। उनके मित्र ऐसे लोग होते हैं जो खुद भी एक झूठा जीवन जी रहे हैं, दूसरों को लूट रहे हैं, दूसरों का फायदा उठा रहे हैं ऐसे लोग उनके आसपास आपको हमेशा मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *