Marriage benefits: शादी करने के 7 फायदे आपको भी जानने चाहिए,Marriage benefits

Marriage benefits: कहते हैं इस दुनिया में सबसे प्यारा रिश्ता पति-पत्नी का होता है जो जीवन के अंत तक चलता है। यूं तो शादी करना एक बंधन है लेकिन इसके कई ऐसे फायदे हैं जिसे आप जानेंगे तो तुरंत शादी करने भाग जाएंगे और आजकल शादी का सीजन भी चल रहा है तो देर किस बात की।

एक उम्र के बाद घर में शादी की बात चलने लगती है वही लड़का लड़की भी सोचते हैं कि उनका कोई ऐसा इंसान मिल जाए जो उनकी सुनें, उनका ख्याल रखें, उनसे बातें करें लेकिन आज के दौर में अक्सर युवा पीढ़ी शादी से भागती है उनका मानना यह है की शादी जिंदगी बर्बाद कर देती है।

बहरहाल यह उनकी सोच और रहन-सहन पर निर्भर करता है कि वह अपने जीवन में अकेला रहना चाहते हैं या फिर शादी करना चाहते हैं लेकिन शादी करने के अनगिनत फायदे अगर जान लिए तो फिर आप शादी से आनाकानी नहीं करेंगे क्योंकि शादी इस दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है और अगर अपना पसंदीदा इंसान मिल जाए तो धरती पर स्वर्ग जैसा एहसास होता है।

Marriage benefits: शादी करने के 7 फायदे आपको भी जानने चाहिए,
Marriage benefits

समाज शादी किए बिना दो लोगों का एक दूसरे के साथ रहना मंजूर नहीं करता और यदि बिना शादी के बच्चे हो जाए तो वह भी समाज को स्वीकार नहीं होता। जिस चीज में समान और परिवार दोनों को दो लोगों का रिश्ता स्वीकार हो इसलिए शादी बनाई शादी तो जिसमें एक जान का संबंध भी है जिसका इंतजार हर किसी को अपने जीवन में रहता है जो रिश्ता जीवन के अंतिम समय तक रहता है।

Psychological facts: जो लोग जितना ज्यादा हंसते हैं वह लोग अंदर से उतना ही रोते हैं, जानिए 10 ऐसे मनोवैज्ञानिक तथ्य जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे

शादी करने के फायदे (marriage benefits)

Marriage benefits: शादी करने के 7 फायदे आपको भी जानने चाहिए,
Marriage benefits
  1. जीवनसाथी के तौर पर एक इंसान आपको मिल जाता है जिससे आप अपना सुख-दुख बांट सकते हैं बुरे वक्त पर वह आपका साथ देता है और अच्छे वक्त पर खुशियां बांटता है। अगर जीवन साथी अपने पसंद का हो तो शादी से खूबसूरत चीज इस दुनिया में कुछ नहीं है।
  2. सेक्स लाइव बेहतर हो जाती है शादी से पहले सेक्स को लेकर कई तरह के डर बने रहते है और इससे होने वाली बीमारियों के कारण भी लोग सेक्स नहीं करते वहीं दूसरी ओर समाज में बिना शादी के सेक्स को स्वीकार नहीं किया जाता लेकिन शादी के बाद इन सब की चिंता नहीं करनी पड़ती और आप खुलकर अपनी जिंदगी जी सकते हैं।
  3. शादीशुदा लोग मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं ओवरथिंकिंग नहीं करते। सिंगल लोगों की अपेक्षा शादीशुदा लोग ज्यादा हंसता खेलता जीवन व्यतीत करते हैं और मानसिक रूप से मजबूत रहते हैं अगर शादी सही इंसान से हो घर में लड़ाई झगड़ा ना हो रहे हो तो यह शादी आपको खुशी देती है।
  4. शादी करने से करियर में मिलता है साथ एक दूसरे का साथ जहां पहले एक इंसान अपनी जिंदगी में कामयाबी हासिल करने के लिए अकेले ही प्रयत्न करता है वही शादी होने के बाद उसका पार्टनर भी उसका साथ देता है दोनों मिलकर अपने सपनों को पूरा करते हैं।
  5. शादी करने से बच्चे जीवन में आते हैं जिस कारण परिवार में खुशियां आती है और बच्चे हो जाने के बाद कहते हैं पति-पत्नी का संबंध और गहरा हो जाता है जो कपल के जीवन का सहारा भी बनते हैं।
  6. शादी करने से परिवार के बड़े बुजुर्ग को भी सहारा मिलता है माता-पिता का ख्याल रखने वाला कोई आ जाता है और देखभाल करने के लिए दोनों एक दूसरे की मदद करते हैं जिस कारण शादी एक बहुत अच्छी चीज है क्योंकि वही बच्चे फिर अपने माता-पिता का भी वैसा ही ख्याल रखते हैं जैसे वह अपने बुजुर्गों का।
  7. आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है शादी करने (marriage benefits) का एक लाभ और भी है जिससे खासकर महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है और यदि परिवार में दोनों लोग कमा रहे हैं तो इससे आमदनी भी अच्छी होती है और व्यक्ति अपनी जरूरत को पूरा कर पाते हैं‌ और पैसों की प्रॉब्लम नहीं देखनी पड़ती।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *