Double minded person: इस दुनिया पर सब पर विश्वास कर लेना लेकिन दोगले लोगों पर गलती से भी विश्वास मत करना क्योंकि ये लोग किसी के सगे नहीं होते और मौका आने पर धोखा भी देते हैं। दो चेहरे लेकर घूमने वाले ये लोग अपना फायदा जहां देखते है वहां मीठे बन जाते है और मतलब निकलते वहां से निकल जाते है। आपके आस पास भी ऐसे कई लोग होंगे जो आपका फायदा उठा रहे होंगे ।
दोगले लोग मुंह के आगे तो आपके सगे बनेंगे लेकिन पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं। इनकी सोच इतनी छोटी होती है की बात-बात पर यह झूठ बोलना बड़ी-बड़ी बातें करना दूसरे को नीचा दिखाने जैसी हरकतें करते हैं अगर आपके भी संबंधी और दोस्त इसी प्रवृत्ति के हैं तो आपको ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए। और साथ ही जानने की दोगले लोग कैसे होते हैं क्या होती हैं उनकी खूबियों और बेइमानियां।
कैसे पहचाने कौन है दोगला (double minded person)
- इस दुनिया में बुरे लोग इतने बुरे नहीं हैं जितने की बुरें दोगले लोग हैं क्योंकि दोगले लोगों से कई अच्छे होते हैं वह लोग जो मुंह पर धोखा दे कर जाते हैं लेकिन जो लोग पीठ पीछे छुरा मारते हैं उन लोगों का तो पता ही नहीं चल पाता है कि वह अपने हैं या पराये। दोगले लोग गिरगिट की तरह भी होते हैं जो हमेशा अपना रंग बदलते रहते हैं।
- दोगले लोग केवल काम पड़ने पर ही तुम्हें याद करते हैं और काम पूरा होते ही इनको आपसे कोई मतलब नहीं रहता लेकिन आपको इनकी जरुरत पड़ जाए तो यह आपका कभी साथ नहीं देते। यह लोग सामने तो दोस्ती निभाते हैं लेकिन पीठ पीछे यह दुश्मन से भी खतरनाक होते हैं यह आस्तीन के सांप होते हैं। एक बार के लिए अपने दुश्मन पर भरोसा कर लेना लेकिन इन पर कभी भरोसा मत करना।
- दोगले लोगों की बातें इतनी बड़ी-बड़ी होती है लेकिन उनके काम उतने ही छोटे होते हैं यह अपनी बातों से दूसरे को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं लेकिन असल जिंदगी में यह वैसे नहीं होते। दोगले लोग एकदम झूठे होते हैं इन पर विश्वास करना खतरा मोल लेना होता है।
- दोगले लोगों के खास बात यह है कि यह सब की बुराई करते हैं हर किसी में कमी निकालते हैं क्योंकि इनको दूसरों के घरों में ताका झांकी करना बहुत अच्छा लगता है लेकिन अपने घर की बात की बहार भी नहीं आने देते। इनको दूसरों की बेइज्जती करना बहुत पसंद होता है अगर आप उनके सामने बैठ जाएं तो यह आपको भी नीचे गिराने की कोशिश करते रहेंगे।
- दोगले लोगों को अक्सर आप बुरा काम करते ही पाएंगे यह लोग आपके ही नहीं बल्कि अपने परिवार के भी सगे नहीं होते वहां भी इनका हिंसात्मक रूप देखने को मिलता है समाज के जितने बुरे काम होंगे आप इनको करता पाएंगे। इसलिए ऐसे लोगों से दूर रहे क्योंकि ऐसे लोग कभी ना कभी आपको भी मुसीबत में डाल देंगे।
- दोगले लोग धार्मिक होने का दिखावा करते हैं लेकिन अंदर से यह उतने ही दुष्ट होते हैं आप इनको देखकर यह बोल ही नहीं पाएंगे कि यह व्यक्ति पीठ पीछे ऐसा घटिया इंसान हो सकता है क्योंकि यह धर्म का अपने फायदे के लिए उपयोग करते हैं ताकि लोग इनके जाल में फंस जाए और उनकी बातों पर विश्वास करने लगे
Dark psychologi: लोग इस ट्रिक्स से आपको पागल बना रहें हैं और आप बन रहें हों! सावधान
दोगले का संबंध किसी पुरुष से नहीं है दोगला कोई भी हो सकता है स्त्री- पुरुष, मां-बाप, दोस्त, भाई बहन इसलिए दोगले लोगों को पहचाने और इन पर कभी विश्वास ना करें, क्योंकि आप दिल से साफ है अगर तो ऐसे लोग उसे वक्त आपकी पीठ पर छुरा घोंपेंगे जब आपको बिल्कुल उम्मीद नहीं होगी एक बार के लिए अपने दुश्मन से तो बच कर रह सकते हैं लेकिन इनसे बचना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि यह आप के साथ रहकर आपकी कमियां और खूबियां भी जान जाते हैं।