Poor habits: भिखारी बना देंगी यह 5 आदतें और कहीं का नहीं छोड़तीPoor habits

Poor habits: हर कोई अमीर होना चाहता है बहुत सारे पैसे कमाना चाहता है जिसके लिए व्यक्ति दिन-रात प्रयास करता है लेकिन कुछ आदतें हमारी ऐसी बन जाती हैं जो हमें भिखारी बनाकर छोड़ती हैं। हम दिन प्रतिदिन गरीब और भी गरीब होते जाते हैं ऐसा लगता है मानो सारे रास्ते ही बंद हो गए हो, लेकिन कुछ आदतें हमारी ऐसी होती है जो की सुधारने का नाम नहीं लेती और फिर हम मंदिरों के और बाबा के चक्कर काटते रहते हैं।

दोष खुद में होता है वजह हम बाहर ढूंढते हैं। दुख में तो हमें हर चीज याद आती है लेकिन सुख में हम यह भूल जाते हैं कि हमसे क्या-क्या भूल हो रही है और छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करते हैं यही बातें आगे जाकर बड़ा रूप ले लेती हैं और ऐसी स्थिति पैदा करती हैं जहां हम अमीर होने के बदले गरीब हो जाते हैं।

कहते हैं अगर आपका जन्म गरीब परिवार में हुआ है तो कोई गुनाह नहीं है, लेकिन आप गरीबी मर जाते हो यह सबसे बड़ा गुनाह है लेकिन कुछ लोग गरीब के रूप में जन्म लेते हैं और फिर गरीब ही मर जाते हैं। लेकिन अपने कर्मों से कुछ अमीर हो जाते हैं ऐसे कुछ आदतें हैं जो हमें समय रहते सुधार लेनी चाहिए वरना हमारी जिंदगी भिखारी जैसी हो जाएगी।

Poor habits: भिखारी बना देंगी यह 5 आदतें और कहीं का नहीं छोड़ती
Poor habits

अपनी औकात से ऊपर खर्च करना ( spend beyond limit is poor habits)

कहते हैं जितनी चादर हो उतने ही पैर पसारने चाहिए ” यह बात सच है आपके पास जितना भी पैसा है अगर आप वह सब खर्च कर देते हैं तो आप कर्ज में डूब जाएंगे और आपकी हालत भिखारी जैसी हो जाएगी। बुरे वक्त के लिए अपने पैसे को बचा कर रखें जितना भी आप कमाते हैं उसका कम से कम 10% हिस्सा आपको आपने बुरे वक्त के लिए सुरक्षित रखना चाहिए ताकि बुरा वक्त आने पर आपको किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत ना पड़े और अगर आपके परिवार पर कोई बुरी स्थिति आ जाती है तो आप उनकी मदद कर पाए।

महिलाओं की इज्जत ना करना ( not respecting women is poor habits)

जिन घरों में महिलाओं को पैर की जूती के बराबर समझा जाता है उन घरों में अक्सर यह देखने को मिलता है कि वह परिवार गरीब होता जा रहा है। महिलाओं का संबंध घर की लक्ष्मी से है और जब आप अपने घर की लक्ष्मी को नाराज करते हैं तो भगवान भी आपको भिखारी बना देते हैं इसलिए अपनी मां, अपनी बहन, अपनी बेटी और अपनी पत्नी की इज्जत करें जिस घर में महिलाओं की इज्जत होती है उसी घर में बरकत होती है।

गलत कामों से दूर रहे ( stay away from wrong doing)

अक्सर लोग ज्यादा पैसा कमाने के लिए शॉर्टकट काम तलाशते हैं कि उनको जल्दी से जल्दी लाखों करोड़ों रुपए मिल जाए इस काम के लिए वह ऐसे कामों का सहारा लेते हैं जो समाज और कानून के तौर पर अनलीगल है। गलत काम आपको कई बार फायदा तो देता है लेकिन लंबे समय तक इसका नुकसान ही नुकसान होता है अक्सर मैंने ऐसे लोगों को बहुत सारे पैसे कमाते देखा है लेकिन एक वक्त के बाद ऐसे लोगों को बहुत सारा नुकसान भी हुआ है इज्जत जाएगी सो अलग और तब स्थिति यह आती है कि वह ना घर का ना घाट का। काम बेशक छोटा हो लेकिन सही हो तो लंबे समय तक आपको इसका फायदा मिलता है।

भगवान का और अपने से बड़ों का निरादर करना ( disrespecting god and elders)

घर के बड़े बुजुर्ग माता-पिता का दर्जा भगवान से भी ऊपर होता है और यदि आप अपने घर के बड़ों का निरादर करते हैं उनकी इज्जत नहीं करते हैं, उनको नहीं पूछते हैं उनको खाना नहीं देते हैं या उनकी बीमारी में उनकी सहायता नहीं करते हैं तो आपको भगवान भी माफ नहीं करता इसलिए किसी भी परिस्थिति में चाहे भगवान आपकी परीक्षा ही क्यों ना ले रहा हो तो भी आपको भगवान का निरादर नहीं करना चाहिए, हमेशा शीश झुकाना चाहिए और अपने से बड़ो को कभी नहीं रुलाना चाहिए इससे भगवान भी आपसे नाराज हो जाएंगे और आपकी स्थिति भिखारी से भी बदतर हो जाएगी।

घर में क्लेश करना ( trouble at home )

परिवार में एक ना एक व्यक्ति तो ऐसा जरूर होता है कि वह बात-बात पर क्लेश करता है, उसे हर बात उसकी बुरी लगती है ऐसा व्यक्ति अच्छे कामों में भी बाधा डालता है और कोई भी काम खुश रहकर नहीं करता। वह हमेशा गलत ही सोचता है और परिवार में इस कारण बहुत सारी समस्याएं पैदा होती हैं जिससे घरों में क्लेश बढ़ता है।

Dark psychologi: लोग इस ट्रिक्स से आपको पागल बना रहें हैं और आप बन रहें हों! सावधान

लड़ाई झगड़ा बढ़ता हैं तो अगर आम भी बहुत ज्यादा लड़ाई झगड़ा करते हैं, गुस्सा करते हैं तो आपको यह नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे भी परिवार की हालत भिखारी जैसी हो जाती है। ऐसे घरों में बरकत नहीं होती हमेशा परिवार के लोग किसी न किसी बुरी स्थिति से गुजरते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed