International day against drug abuse: हर साल 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जाता है इस दिन को पूरे विश्व भर में मनाने का उद्देश्य लोगों को नशा और उसके होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता देना और नशे से व्यक्ति को दूर रखना है। नशीली दावों का दुरुपयोग और अवैध तस्करी के कारण आज युवा पीढ़ी नशे की लत से गुजर रही है जिस कारण भी इस दिन परिवार समुदाय व समाज में नशीली दावों के दुरुपयोग के प्रभाव को कम करना और इस समस्या से निपटने के लिए सरकार व संगठन जागरूकता अभियान चलाती है।
नशा हमारे समाज की एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है जिसे रोका जाना बेहद जरूरी है इसी नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1987 में अंतरराष्ट्रीय नशा दिवस की शुरुआत की गई थी जिसका उद्देश्य वैश्विक तौर पर नशीली दावों की समस्याओं को खत्म करना और लोगों में जागरूकता फैलाना था।
नशा किस कदर समाज में बढ़ चुका है इसका अंदाजा आप उड़ता पंजाब, संजू जैसी मूवी से लगा सकते हैं जो कि ड्रग्स के कारोबार पर आधारित है। नशा शराब का ही नहीं होता बल्कि नशे के आज बहुत सारे तरीके हैं जो बच्चे से लेकर बड़े तक इसका शिकार हो रहे हैं अफीम, गांजा, सिगरेट फूंकना, दवा से नशा करना या कोई पदार्थ सूंघना अभी नशे में ही आता है जिसकी कई कारण है ऐसे में चाहिए की 8 ऐसे तरीके जो बच्चों को नशे की लत से बचा सकते हैं और जाने साथ ही नशे की लत के कारण जिससे पहचान कर आप सही समय पर बच्चों को इससे दूर कर सकते हैं।
नशे की लत के कारण
- नशे की लत लगना किसी बीमारी से कम नहीं होता क्योंकि व्यक्ति को जब नशा नहीं मिलता तो वह बीमार महसूस करता है अपने आप को असमर्थ महसूस करता है उसके शरीर में बेचैनी बढ़ जाती है।
- बच्चों में नशे का विशेष कारण है अपने परिवार से लगाव खत्म होना, तनाव में रहना जिस कारण बच्चे नशे की तरफ भागते हैं
- मानसिक विकार व अवसाद के शिकार व्यक्ति भी नशे की तरफ जाते हैं
- स्कूल या घर में दोस्तों की कमी महसूस होना या फिर गलत संगति में पढ़ना भी नशे का कारण हो सकता है
- अक्सर किसी बात से दुःखी रहने के कारण भी बच्चे नशे की तरफ रख करते हैं
- मन मुताबिक रिजल्ट ना मिलाना या फिर परिवार से जरूरत से ज्यादा उम्मीदें रखने के कारण भी नशा हो सकता है
- नशे का जेनेटिक कारण भी होता है जो उसको परिवार से मिलता है
नशे से कैसे बचें ( International day against drug abuse)
- बच्चों पर नजर रखें कि वह कहां जाते हैं किसके साथ रहते हैं जिससे आप सही समय पर नशे की लत लगने से बचा सकते हैं
- बच्चों पर रोक टोक या फिर ज़रूरत से ज्यादा पैसे देना भी नशे का कारण बन सकता है
- बच्चे जब अपने दोस्तों का चुनाव करते हैं तो विशेष ध्यान रखें
- अपने परिवार में एक स्वस्थ जीवन शैली विकसित करें और समय-समय पर शिक्षित करते रहे
- यदि फिर भी बच्चों को नशे की लत लग चुकी है तो सबसे पहले उसका इलाज करायें और काउंसलिंग की मदद ले
- गलत संगति बच्चों में नशे का कारण बनती है इसलिए अपने बच्चों को सही माहौल दें
- बच्चों के साथ गलत व्यवहार ना करें बल्कि उनकी परेशानियों को समझ कर उसका हल निकाले
- बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार खेल को में शामिल करें यदि बच्चें बिजी रहेंगे तो उनका ध्यान गलत जगह पर नहीं जाएगा
नशा समाज में दिन प्रतिदिन अपने पैर पसार रहा है और जरूरत है नशें की लत को रोकने के इसलिए परिवार के साथ-साथ समाज को भी नशे को दूर करने के उपाय करने चाहिए ताकि व्यक्ति और समाज बेहतर बन सके और अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाए जाने का विशेष लाभ हो सके।
यदि आप नशे के कारण और लक्षण को पहचान पाएंगे तो ही अपने आसपास के व्यक्तियों को नशे की लत से दूर कर पाएंगे इसलिए यह जानकारी और जागरूकता होना बेहद जरूरी है की क्यों आज समाज में नशा क्यों बढ़ रहा है और उसके क्या उपाय हैं।