Beta genration baby

Beta genration baby : जो बच्चे 2025 से 2039 तक पैदा होंगे उन बच्चों को बीटा जेनरेशन बच्चे कहा जाएगा जो की अल्फा बच्चों के बाद जन्म लेंगे। अब तक जो भी बच्चे पैदा हो रहे थे वह जनरेशन अल्फा और जैन z के नाम से जाने जाते हैं जो की बेहद एडवांस थे लेकिन अब रोबोट के साथ जीने वाले बच्चे पैदा होंगे जो की बीटा जेनरेशन कहलाएंगे।

बीटा जनरेशन के बच्चे 1 जनवरी 2025 से जन्म लेने वाले कहलाएंगे, किसी भी जेनरेशन का नाम उसे वक्त के समाज, संस्कृत और आर्थिक घटनाओं पर तय किया जाता है जिस किसी जनरेशन की शुरुआत और अंत में जो भी बदलाव देखने को मिलते हैं उस जनरेशन का नाम उसी पर रखा जाता है जो की 15 से 20 साल तक की अवधि तक रहता है।

क्या थी हमारे दादा-दादी, नाना -नानी की जनरेशन

क्या आप जानते हैं कि पीछे की जेनरेशन के क्या नाम रहे हैं जिसमें हम में से कई लोग आते हैं ,और हमारे माता-पिता , दादा- दादी ,नाना- नानी का संबंध इन्हीं जेनरेशन से है लेकिन आगे आने वाली पीढ़ी इस नाम से नहीं जानी जाएगी।

The greatest genration (1901-1927)

इस समय पैदा हुए बच्चों को ग्रेटेस्ट जेनरेशन के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह साल महामंदी का साल था, दुनिया भर में वर्ल्ड वार चल रहा था जहां बच्चे बेहद मुश्किलों में पैदा हुए और फिर बाद में सैनिक बनकर अपने देश की सेवा और रक्षा में भाग लिया। इस जनरेशन में पैदा हुए बच्चों ने अपने जीवन में बेहद कठिनाइयों को झेल जीवन बिताया जिस कारण उनके अंदर एक आत्मिक बल पैदा हुआ।

The silent (1928-1945)

महामंदी और युद्ध को झेलने के बाद जो जेनरेशन पैदा हुई वह साइलेंट जेनरेशन थी जहां बच्चे मेहनती थे और आत्मनिर्भर बने और इस वक्त कई देश अपने उद्योग धंधे विकसित कर रहे थे, जिसमें लोग अपने काम को लेकर बेहद फोकस थे और कई राजनीतिक आर्थिक लाभ दुनिया भर में पहुंच रहा था और साथ ही साथ टेक्नोलॉजी विकसित हो रही थी।

Baby boomer genration (1946-1964)

इस जेनरेशन का भी नाम बेबी बूमर इसलिए रखा गया क्योंकि इस समय दुनिया भर में भारी संख्या में बच्चे पैदा हुए जो की वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि दुनिया की जनसंख्या में भारी वृद्धि हुई और इस जेनरेशन ने आधुनिकता को अपनाना शुरू कर दिया।

Genration x (1965-1980)

यह एक ऐसा दौर था जहां टेक्नोलॉजी विकसित हो चुकी थी और इस युग में इंटरनेट, वीडियो गेम की शुरुआत हुई और दुनिया तेजी से बदलने लगी कनेक्टिविटी बढ़ गई और इस जनरेशन में बच्चों को सुविधा ज्यादा मिलने लगी।

Millennials and Genration- y (1981-1996)

इस जनरेशन के लोगों ने सबसे ज्यादा बदलाव देखे जहां पुराने वक्त से नए दौर का समय शुरू हुआ और लोगों ने खुद को टेक्नोलॉजी के साथ चलना सीखाया। यहां पुरानी और नई जनरेशन के बीच गैप काफी था लेकिन फिर भी इस जेनरेशन के बच्चों ने नए और पुराने दौर को एक साथ स्वीकार किया।

Genration z (1997-2009)

इस जनरेशन के जन्म के दौरान मोबाइल फोन हर किसी के हाथ में आने लगा था और इंटरनेट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तेजी से सबके घरों में घुसने लगा। स्मार्टफोन का यह दौरा बेहद स्मार्ट था क्योंकि इस जेनरेशन से सोशल मीडिया से लोग पूरी दुनिया से जुड़ने लगे जो की बेहद एडवांस तरीका था।

Genration Alpha (2010-2024)

यह पहली ऐसी पीढ़ी है जिन्हें पुराने दौर के बारे में कुछ पता ही नहीं था और जन्म के साथ ही वह बच्चे फोन और इंटरनेट को बेहद अच्छे से चलाना सीख गए और इस जनरेशन के बच्चों ने सोशल मीडिया से कामना भी शुरू कर दिया और अपनी पिछली पीढ़ी से बेहद आगे निकल गए।

Beta Genration baby (2025-2039)

1 जनवरी 2025 से जो भी बच्चे पैदा होंगे वह जेनरेशन बीटा कहलाएंगे इन्हें beta kids भी कहते हैं इन बच्चों की जिंदगी टेक्नोलॉजी के अलावा काम ही नहीं करेगी। इनके जिंदगी का अहम हिस्सा एडवांस से एडवांस टेक्नोलॉजी रहेगी जो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में जिएंगे।

इन बच्चों का फ्यूचर पिछले सारे जनरेशन के फ्यूचर से बेहद अलग होगा जो की रोबोट के साथ जीना सीख जाएंगे और इनके जीवन जीने का तरीका भी बेहद अलग होगा जो की बेहद एडवांस लाइफ जिएंगे जहां सारी सुविधाएं एक रिमोट के बटन पर होगी।

Beta genration baby


Beta genration baby girl के नाम

जारा, नोवा , लिएरो, टीया, न्यासा, विहान, वेदा , कियान, आन्या, देविका, अन्वी, मिशिका, अदीरा, टविशा , सिद्धि , युक्ता , आभा, अहाना,

Beta genration baby boy के नाम

कियान, रेयान, विवियन, आदविक, रुद्र, अगस्त्य, रीवान, समय, शौर्य , हृदय, निर्वेद, आयुक्त, कियाँस, आरव, विराज, अबीर, तक्ष, वेद

Beta genration baby एडवांस बच्चे होने वाले हैं जो की AI टेक्नोलॉजी और robotics के मास्टरमाइंड होंगे और इनका जीवन टेक्नोलॉजी के अलावा काम नहीं करेगा। इंटरनेट इनके जीवन का मुख्य आधार होगा जिसके बिना यह ना सोएंगे ना जागेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *