Psychological facts about love: मोहब्बत से जुड़ी ये 10 बातें आप नहीं जानते होंगे।Psychological facts

Psychological facts about love: मोहब्बत से सुंदर चीज इस दुनिया में कोई नहीं है और जब दो लोगों को मोहब्बत होती है तो उनकी दुनिया ही बदल जाती है प्यार अगर सच्चा हो तो यह एहसास दिल में उतर जाता है।  विश्वास और भरोसे से प्यार और मजबूत हो जाता है तब शुरू होता है मिलने का सिलसिला और प्यारी प्यारी बातें, घूमना फिरना, खाना पीना सब साथ साथ होने लगता है और तब लगता है दुनिया में इसे प्यारी चीज और कुछ भी नहीं, प्यार अगर शादी मै बदल जाए तो दो लोग एक हो जाते है उसी प्यार से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जो आप नहीं जानते होंगे तो चलिए बताते हैं।

Psychological facts about love: मोहब्बत से जुड़ी ये 10 बातें आप नहीं जानते होंगे।
Psychological facts about love

Psychological facts about love: मोहब्बत में क्या-क्या होता है।

  1. जब आपको किसी से प्यार होगा तो आपके मस्तिष्क में कुछ रसायन जैसे डोपामाइन,ऑक्सीटोसिन और सेरोटोनिन का रिसाव होगा जिससे आपको खुशी महसूस होगी, लगाव महसूस होगा आपके अंदर कल्याण की भावनाएं जागेंगी। और सब अपको अच्छा- अच्छा ही लगता है।
  2. लोग अधिकतर उन लोगों के प्रति आकर्षित महसूस करते हैं जिनका व्यक्तित्व, जिनके मूल्य, जिनकी रुचिया समान समान हो। और जब आपको यह पता चलता है की शौक भी समान है तब तो मजा ही आ जाता है और तब लगता है इसी को तो ढूंढ रहा था मैं जो अब जाकर मिली है।
  3. जब भी आपको किसी से प्यार होगा ना आपके अंदर अपने लिए और दूसरे के लिए आत्म सम्मान जागेगा और तब आत्म मूल्य मे वृद्धि होगी। तब आपका प्रेम सिर्फ उसे व्यक्ति के लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए, पर्यावरण के लिए, जानवरों के लिए भी उतना ही होगा तब आप किसी को तकलीफ नहीं दे पाएंगे, यहां तक कि जिससे नफरत थी भी उसको भी माफ कर देंगे और जो कोई भी ऐसी स्थिति में होगा उसे आप बेहतर समझ पाएंगे।
  4. जिस प्रकार जीवन जीने के लिए भोजन, कपड़ों की आवश्यकता होती है उसी प्रकार एक स्वस्थ और प्यार भरा जीवन के लिए प्रेम की भी आवश्यकता होती है जिसके बिना आप खुश नहीं रह सकते और व्यक्ति अवसाद और अकेलेपन का शिकार हो जाता है।
  5. वैज्ञानिकों के अनुसार एक आदमी को शादी से पहले करीब सात बार प्यार हो सकता है तो ऐसा नहीं है कि प्यार सिर्फ एक बार होता है। और अक्सर ऐसा होता है की पहला प्यार हमे गलत इंसान से हो जाता है और दूसरा प्यार सही इंसान से गलत वक्त पर हो जाता है।
  6. हम किसी को पसंद करते हैं या नहीं यह तय करने में हमारा दिमाग केवल 4 मिनट का समय लेता है इसलिए इतना मत सोचिए बस हां या ना में जवाब दीजिए।
  7. जितना अधिक आप किसी से बात करते हैं उतना ही अधिक संभावना है कि आप उसके प्यार में पड़ जाएंगे इसलिए शुरुआत हमेशा लंबी चौड़ी बातों से करें फिर तो कोई भी मान जायेगा।
  8. जिस व्यक्ति से आप बहुत प्यार करते हैं उससे नाराज होना संभव है इसलिए अगर झगड़ा हो भी गया है तो इत्मीनान रखिए वह लौटकर आपसे बात जरूर करेगा अगर सच्चा प्यार करता होगा तो।
  9. अगर आपका दिल टूट गया है और आपका मन बहुत ज्यादा रोनें का करता है, तो अपने आप को रोके नहीं जी भर कर रो ले उसके बाद आपके अंदर समस्याओं से लड़ने के लिए सकारात्मक विचार पैदा होंगे।
  10. प्यार में होना दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रग्स कोकीन से भी ज्यादा खतरनाक होता है क्योंकि इन दोनों में हमारा दिमाग बेहद ही घातक हो जाता है और हमे केवल वही व्यक्ति सही लगता है। सोचने समझने की क्षमता बदल जाती है, और कुछ भी करने की क्षमता आ जाती है तभी तो कहते हैं तुम्हारे लिए सूरज,चांद सितारे तोड़ लेकर आऊंगा क्योंकि प्यार मै इंसान कुछ भी कर जाता है।

Psychological facts: जो लोग जितना ज्यादा हंसते हैं वह लोग अंदर से उतना ही रोते हैं, जानिए 10 ऐसे मनोवैज्ञानिक तथ्य जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे

साइकोलॉजी Psychologycal facts के अनुसार प्यार सबको जीवन मै कभी ना कभी होता है और जब प्यार होता है तो व्यक्ति वही इंसान प्रिय लगने लगता है इसलिए प्यार मै नशा जैसा महसूस होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *