प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कैसे युवा पीढ़ी तनाव और चिंता से मुक्त हो सकती है

प्रेमानंद जी महाराज को आज कौन नहीं जानता, भारत के साथ-साथ वह आज विश्व प्रसिद्ध है उनके बताएं मार्ग पर चलकर व्यक्ति तनाव और चिंता से मुक्त रह सकता है। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज आज युवा दिलों की धड़कन बन चुके हैं उनको सुनने वालों की संख्या लाखों में है जो एकांतिक वार्तालाप के जरिए प्रश्नों का उत्तर देते हैं।

अभी तक समाज का मानना था कि युवा पीढ़ी भटकी हुई है लेकिन सच तो यह है कि वह भटकी नहीं थी बल्कि युवाओं को सही मार्ग दिखाने वाला कोई नहीं था लेकिन आज प्रेमानंद जी महाराज  बच्चों और युवाओं के दिलों में राज करते हैं उनके बताए मार्ग पर चल रहे हैं उनका अनुसरण करते हैं जो कि समाज में ऐसे संतों का होना बहुत जरूरी है जो युवाओं का मार्ग दर्शन करें।

प्रेमानंद जी महाराज रोजाना प्रात 2:00 से 3:00 के बीच केली कुंज आश्रम के बाहर दर्शन देते हैं जिन्हें आप सत्संग कीर्तन और एकांतिक वार्तालाप के जरिए मिल सकते हैं, साक्षात उनके दर्शन कर सकते हैं और अपने कठिन से कठिन प्रश्नों का उत्तर पा सकते हैं।

प्रेमानंद जी महाराज द्वारा एकांतिक वार्तालाप

केली कुंज आश्रम में एकांतिक वार्तालाप में आए व्यक्तियों में अपनी स्थिति और हालात के कारण तनाव में रहने वाले व्यक्ति ने प्रेमानंद जी महाराज से प्रश्न किया कि कैसे वह तनाव और चिंता से मुक्त रह सकता है तो जवाब में प्रेमानंद महाराज जी ने यह बोला की क्रोध ,चिंता, तनाव, डिप्रेशन यह हमारे समाज मैं जहर की तरह फैल रहा है जो हर व्यक्ति झेल रहा है।

इससे मुक्त रहने के लिए एक ही औषधि है वह है नाम जप करना जिस भी भगवान को आप मानते हैं उनका नाम जप करें प्रतिदिन प्रति घंटे नाम जप से ही व्यक्ति तनाव से मुक्त रह सकता है। यदि आप राधा नाम जप करते हैं तो आप क्रोध से मुक्त हो सकते हैं और मनचाहा फल प्राप्त कर सकते हैं, यह आपको शांति प्रदान करेगा और आप सही मार्ग का अनुसरण करेंगे।

प्रेमानंद जी महाराज

हर व्यक्ति आज किसी न किसी वश तनाव से गुजर रहा है किसी को अपने वर्कप्लेस पर तनाव रहता है, तो कभी कोई क्रोध, दुख व्यक्ति पर हावी रहता है। परिवार में बीमारी झगड़े देखने को मिलते हैं जिस कारण व्यक्ति अपनी जान तक दे देते हैं अच्छा जीवन जीने के लिए अच्छा आचरण करें ,अच्छा खाना खाएं और नाम जप करें जिससे व्यक्ति की हर परेशानी दूर हो सकती है।

प्रेमानंद जी महाराज का मानना है कि व्यक्ति बड़े से बड़ा पद पा भी ले तो वह संतुष्ट नहीं होता यदि आप किसी मुकाम पर पहुंच गये है, आपने पैसा कमा लिया है तो भी आप संतुष्ट नही रहेंगे यदि आप अपने कार्य के साथ नाम जप करते हैं भगवान का नाम लेते हैं तो आप सुकून हासिल कर सकते हैं और मनचाहा फल प्राप्त कर सकते हैं हर पीड़ा से मुक्त सकते हैं।

राधा नाम जपने के फायदे

प्रेमानंद जी महाराज

  • राधा नाम जपने से व्यक्ति तनाव , क्रोध चिंता मुक्त रहता है
  • राधा नाम जपने से भगवान कृष्ण प्रसन्न होते हैं
  • राधा नाम जपने से व्यक्ति में एकाग्रता बढ़ती है
  • राधा नाम जपने से पापों से मुक्ति मिलती है
  • राधा नाम जपने से सांसारिक दुखों से मुक्ति मिलती है
  • राधा नाम जपने से व्यक्ति के बिगड़े काम बनते हैं 
  • राधा नाम जपने से अपार शक्ति और प्रेम का विकास होता है 

Bhagwan ram: आदर्श पुरुष में होते हैं श्री राम के यह 16 गुण

प्रेमानंद जी महाराज  का मानना है कि राधा नाम जपने से व्यक्ति को तनाव ,क्रोध, आक्रोश से मुक्ति मिलती है। आप जिस भी भगवान को मानते हैं उनका नाम जप करेंगे तो हर दुविधा से मुक्त होते चले जाएंगे और आंतरिक उन्नति का मार्ग खुलता जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *