Virtual reality: घर बैठे-बैठे घूमे पूरी दुनिया, पैसा भी नहीं लगेगा और मजा भी आ जाएगा, लेकिन इसके 6 नुकसान भी जान लेVirtual reality

Virtual reality: दुनिया बदल रही है हमारी जिंदगी भी बदल रही है कल तक जो चीज़ नामुमकिन लगती थी वह जिंदगी आज हम जी रहे हैं और आने वाला वक्त तो पता नहीं कहां लेकर जाएगा। यह सोचकर भी हैरानी होती है कि घर बैठे बैठे हम आज पूरी दुनिया घूम सकते हैं जो चाहे कर सकते हैं। सब कुछ बहुत आसान हो गया है आभासी वास्तविकता की वजह से जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है लेकिन सच यही है।

क्या है आभासी वास्तविकता (virtual reality 

आभासी वास्तविकता को कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर द्वारा बनाया जाता है जो एक डिवाइस के रूप में काम करता है इस डिवाइस को आंख में लगाने से इसके अंदर जो भी आप करना चाहते हैं जिस जगह भी आप जाना चाहते हैं वह सब चीज आप हुबहू महसूस कर सकते हैं आपको ऐसा लगेगा जैसे कि आप इस स्थान पर मौजूद है। यदि असल जिंदगी में आप उस जगह पर गए होंगे तो जो भी आपने महसूस किया होगा वह सब एकदम वैसा ही दिखता है और महसूस होता है। डिवाइस साउंड और मोशन के हिसाब से अपनी सेटिंग बदलता है उसी हिसाब से आपके शरीर का मूवमेंट भी परिवर्तित होता है। यह इंसान को एक काल्पनिक दुनिया में लेकर जाता है और आप घर बैठे बैठे पूरी दुनिया घूम सकते हैं।

Virtual reality: घर बैठे-बैठे घूमे पूरी दुनिया, पैसा भी नहीं लगेगा और मजा भी आ जाएगा, लेकिन इसके 6 नुकसान भी जान ले
Virtual reality

यदि आप बड़े-बड़े मॉल में गए हैं तो आपने इस डिवाइस को वहां पर इंजॉय किया होगा जो की एक फिल्म दिखाता है जिसमें आप एक रोलर कोस्टर राइड में जाते हैं और आपको ऐसा महसूस होता है कि आप उसी स्थान पर हैं और आप आनंद ले रहे हैं। अक्सर गेमिंग ( gaming) की दुनिया वाले लोग इसको बेहतर उपयोग करते हैं लेकिन इसके कई इस्तेमाल है और भी जो बहुत फायदेमंद भी हैं।

क्या उपयोग है आभासी वास्तविकता ( virtual reality) का

चिकित्सा क्षेत्र   

वर्चुअल रियलिटी का उपयोग चिकित्सा क्षेत्र में होने लगा है इसके माध्यम से डॉक्टर किसी भी रोगी का उपचार यानी ऑपरेशन रोगी को बिना दुविधा में डालें, परेशानी में डालें आसानी से कर सकते हैं और कई बार जब डॉक्टर प्रैक्टिस कर रहे होते हैं तभी इसका उपयोग किया जाता है।

शिक्षा प्रशिक्षण क्षेत्र

इस तकनीक का उपयोग फिलहाल जापान में ज्यादा होता है और शिक्षा क्षेत्र में एक बेहतर भविष्य के रूप में इसको देखा जाता है जिसमें प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इसके उपयोग से आप घर बैठे बैठे किसी भी यूनिवर्सिटी की कोचिंग आसानी से ले सकते हैं और तब आपको ऐसा महसूस होगा कि आप इस क्लासरूम में मौजूद है।

सैन्य क्षेत्र

सैन्य प्रशिक्षण के दौरान वाहनों की बनावट से लेकर सैन्य युद्ध तक का अभ्यास वर्चुअल रियलिटी से किया जा सकता है जो सामान्य सैनिकों की तुलना में ज्यादा सक्षम हो सकते हैं और इससे जो सैन्य प्रशिक्षण में समस्याएं आती हैं वह भी खत्म हो सकती हैं खतरनाक परिस्थितियों में यह सबसे ज्यादा उपयोगी है।

मनोरंजन क्षेत्र

फिलहाल इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा मनोरंजन क्षेत्र में देखने को मिला है इससे आप मूवी देख सकते हैं, गेम खेल सकते हैं और कहीं घूमने फिरने में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं आप घर में बैठे वर्चुअल रियलिटी का उपयोग करते वक्त ऐसा महसूस होता है कि आप उसी जगह पर मौजूद हैं और आप वही महसूस कर रहे हैं जो कि आपको एक अलग दुनिया में लेकर जाता है।

डिजाइन और विजुलाइजेशन

वर्चुअल रियलिटी का उपयोग इमारत के डिजाइन में, उत्पादों और अन्य वस्तुओं के डिजाइन बनाने में किया जाता हैं। जो कि उनके काम को आसान बना देता है और इससे यह बेहतर पता चल पाता है कि किस इमारत के लिए कौन सा डिजाइन ज्यादा उपयोगी रहेगी इसी से उसके कलर को भी डिफाइन किया जा सकता है जिससे खर्च भी बचता है।

Virtual reality: घर बैठे-बैठे घूमे पूरी दुनिया, पैसा भी नहीं लगेगा और मजा भी आ जाएगा, लेकिन इसके 6 नुकसान भी जान ले
Virtual reality future

आभासी वास्तविकता ( virtual reality) के फायदे

  • यह घर बैठे लोगों को असली जैसा अनुभव कराता है
  • काम को आसान कर देता है
  • पैसा बचता है
  • इससे फोबिया या फिर पुराने दर्द जैसी समस्याओं का हल भी निकलता है
  • जिन लोगों को शारीरिक समस्या है वह भी अपने आप को सामान्य व्यक्ति की तरह समझते हैं
  • इससे कहीं पर भी बैठकर आप आसानी से प्रशिक्षण ले सकते हैं
  • लाइव ईमेल इवेंट और संगीत कार्यक्रम में घर बैठे आप प्रतिभाग कर सकते हैं
  • नई-नई स्किल सीख सकते हैं
  • वर्चुअल रियलिटी से आप पूरी दुनिया से जुड़ सकते हैं

आभासी वास्तविकता (virtual reality) के नुकसान

  1. आभासी वास्तविकता डिवाइस की ज्यादा उपयोग से आपकी आंखें खराब हो सकती है आपकी रोशनी जा सकती है।
  2. इसके उपयोग से आप असल जिंदगी की खूबसूरती से दूर हो जाएंगे।
  3. वर्चुअल रियलिटी की इक्विपमेंट थोड़े महंगे होते हैं तो यह सब की पहुंच से बाहर है।
  4. आभासी वास्तविकता के उपयोग से आप असल जिंदगी में लोगों से दूर हो सकते हैं जो आपके अकेलेपन का कारण भी बन सकता है।
  5. वर्चुअल रियलिटी की लत लग सकती है जिस कारण मानसिक तनाव जैसी समस्या भी देखने को मिल सकती है।
  6. जिन लोगों की आंखें खराब है वह इसका उपयोग नहीं कर सकते।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *