कौन थे बाबा सिद्दीकी और मशहूर थी उनकी इफ्तार पार्टी, क्या होता था उस पार्टी में,

बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई है वह बिहार के पटना के रहने वाले थे जो की मुंबई में अपना पैर जमाए हुए थे, बाबा सिद्दीकी तीन बार विधायक रह चुके हैं उन्होंने खाद एवं नागरिक आपूर्ति श्रम और एफडीए राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया है।

वह पहले कांग्रेस पार्टी में थे जो की 2024 में अजीत पवार के नेतृत्व वाली पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए और अपनी इफ्तार पार्टी के लिए बहुत फेमस है। वह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के डिवीजन अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में कहा जाता है कि फिल्मी जगत के और राजनीति से जुड़े लोग पहुंचते हैं बड़े से बड़ा व्यक्ति भी बाबा सिद्दीकी के स्टार पार्टी का हिस्सा बनता है। सलमान खान और शाहरुख खान के करीबी माने जाने वाले बाबा सिद्दीकी कि यह भी बात बहुत फेमस है कि उन्होंने सलमान और शाहरुख की दोस्ती करवाई थी।

पिछले 40 वर्षों से राजनीति में अपना अहम योगदान देने वाले बाबा सिद्दीकी का नाम मुंबई के हर फेमस इंसान के मुंह पर रहता है वह एक गद्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं। बताया जा रहा है कि दशहरे के कारण उस वक्त बम पटाखे फूटने की आवाज आ रही थी और इस बीच बाबा सिद्दीकी पर कई फायरिंग की गई जिससे गोलियों की आवाज दब गई और उनकी हत्या हो गई।

बाबा सिद्दीकी की कैसे हुई हत्या

बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार रात्रि की है जब पूरे देश भर में रावण दहन कार्यक्रम चल रहा था बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर आ रहे थे, हमलावरों ने उन पर कई राउंड फायरिंग करके उनके सीने और पेट को छलनी कर दिया, तुरंत उन्हें लीलावती अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वह बच नहीं पाए पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।

यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह हमला बिश्नोई गैंग ने कराया हो सकता है अक्सर बिश्नोई गैंग सलमान खान को भी धमकियां देता रहता है ऐसे में यह बात बड़ी हो जाती है कि बाबा सिद्दिकी जैसे मशहूर और फेमस इंसान को इतनी आसानी से मार देना किस इशारा करता है।

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी 

बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी और सलमान खान

मुंबई में हर वर्ष बाबा सिद्दीकी एक बहुत बड़ी इफ्तार पार्टी रखते आए थे और अपने भव्य इफ्तार पार्टी के लिए प्रसिद्ध थे जिसमें बड़े-बड़े नाम चीन लोग सलमान खान, शाहरुख खान और फिल्मी जगत के बड़े-बड़े सितारे और राजनीति से जुड़े हुए लोग शिरकत करते थे, इनके इफ्तार पार्टी में जाना बॉलीवुड से जुड़े लोगों का सपना हुआ करता था।

बाबा सिद्दीकी का राजनीतिक कैरियर

बाबा सिद्दीकी ने 1999 2004 और 2019 में बांद्रा वेस्ट से विधानसभा चुनाव जीत और विधायक रहे 2014 में उनकी हर हुई लेकिन जनता के बीच उनकी पकड़ बहुत मजबूत थी जिस कारण वह अपने क्षेत्र के जाने-माने व्यक्ति थे और बॉलीवुड में अपनी पैठ रखते थे।

एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो बाबा सिद्ध की पहले अपने पिता अब्दुल रहीम सिद्दीकी के साथ घड़ी बनाने का काम करते थे अपने बड़े सपनों और कड़ी मेहनत के दम पर वह मुंबई युवा कांग्रेस के महासचिव बन गए और फिर बॉलीवुड एक्टर कांग्रेस नेता सुनील दत्त के करीब आ गए वहां से उनकी राजनीतिक जिंदगी की शुरुआत हो गई।

बाबा सिद्दीकी का परिवार

बाबा सिद्दीकी का बांद्रा में लंबे समय से दबदबा रहा है पटना के रहने वाल बाबा सिद्दीकी की बेटी अर्शिया सिद्दीकी डॉक्टर है जबकि पत्नी सहजीन हाउसवाइफ है। उनका एक बेटा है जीसान सिद्दीकी उनही के साथ कार्य करता है जिसके ऑफिस से बाबा सिद्दीकी की लौटते हुए हत्या हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *