Relationship tips: girlfriend शादी से पहले कि वह सुंदर कहानी है जहां अभी सच का सामना नहीं हुआ है जहां सपने हैं, आजादी है और मांग है लेकिन wife शादी के बाद की हकीकत है जहां रोटी का पैसा कौन देगा इस बात की भी चर्चा होती है छोटी-छोटी जरूर तो पर बहस होती है इसीलिए गर्लफ्रेंड ज्यादा अच्छी लगती है क्योंकि वहां हकीकत नजर नहीं आती सब कुछ ऊपर ऊपर है यही कारण है कि कई बार लव मैरिज होने के बाद भी रिश्ते टूट जाते हैं क्योंकि पहले की और अब की हकीकत में जमीन आसमान का अंतर होता है।
कौन बेहतर Girlfriend या wife (Relationship tips)
Relationship tips: पुरुष अक्सर यह सोचते रहते हैं कि उनकी प्रेमिका इतनी स्वीट और सुंदर लगती है लेकिन पत्नी इतनी खड़ूस और बदसूरत क्यों होती है। प्रेमिका के नाखून लंबे और सुंदर नजर आते हैं वही पत्नी की आधी छुटी हुई नेल पॉलिश वह भी कई दिन से कोई मेकअप नहीं हो, प्रेमिका के लहराते बाल और परफ्यूम की खुशबू और वही पत्नी का जुडा और उसमें सब्जी की खुशबू आती है आखिरकार इसके पीछे की वजह क्या है।
जब आप शादीशुदा नहीं होते तो गर्लफ्रेंड की वैल्यू होती है लेकिन जब आप शादी कर लेते हैं तो वाइफ का दर्जा बड़ा होता है लेकिन दोनों ही रिश्तो में जमीन आसमान का अंतर है दोनों की हकीकत और ज़रूरतें अलग-अलग है इसीलिए गर्लफ्रेंड और वाइफ अंतर देखने को मिलता है।
- गर्लफ्रेंड तुम्हें सपने दिखाएंगी ,चने के झाड़ पर चढ़ाएगी तुम्हारी उन गलत आदतों की भी तारीफ करेगी फिर चाहे तुम बर्बाद ही क्यों ना हो जाओ लेकिन वाइफ तुम्हें जिंदगी की हकीकत दिखाती है तुम्हें आईना दिखाती है क्योंकि वह जानती है कि अगर तुम उससे बिछड़ गए तो वह तुम्हारे बिना जी नहीं पाएगी।
- गर्लफ्रेंड का तुम्हारे घर से कोई लेना देना नहीं है इसलिए तुम्हारे घर के क्लेश वह नहीं झेलती लेकिन पत्नी तुम्हें और तुम्हारे परिवार को संभालती है इसलिए हर दिन कुछ ना कुछ झेलती है इसलिए उसका व्यवहार भी इतना खुशमिजाज नहीं लगता।
- जो आज तुम्हारी गर्लफ्रेंड है कल वह शायद किसी और की गर्लफ्रेंड बन जाए फेसबुक और इंस्टा के जमाने में यह आम बात है, लेकिन पत्नी जो अपना घर छोड़ कर आई है वह अब सिर्फ तुम्हारी है इसलिए वह अपने परिवार को बचाने के लिए हर वह प्रयास करेगी जो उसको सही लगता है, इसलिए वह कभी-कभी कठोर नजर आती है।
- प्रेमिका के लिए तुम बाइक उधार लेकर भी बारिश में उसे घुमाने लेकर जाते हो, रेस्टोरेंट में खिलाते हो, रिजॉर्ट बुक करते हो लेकिन पत्नी को घर के कामों में लगाकर थका देते हो फिर उससे उम्मीद करते हो कि वह सजे संवरे ,बाहर की लड़कियों की तरह लगे जो थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए अपनी पत्नी को भी उतनी ही वैल्यू करो जितना बाहर के लोगों को करते हो।
- Relationship में गर्लफ्रेंड की छोटी से छोटी बातों की भी तारीफ होती है और पत्नी पूरे दिन भी काम करले तो ना उसकी कद्र होती ना बदले मैं कुछ तोफे मिलते है। गर्लफ्रेंड के छोड़ जाने का डर लगता है लेकिन पत्नी का डर नहीं लगता इसलिए उसके साथ सामान्य व्यवहार किया जाता है।
- Girlfrind की हर जरूरत का ध्यान रखा जाता लेकिन wife की खुशी, जरूरतें, करियर पीछे छूट जाता है जिसका कोई ख्याल नहीं रखता, हर छोटी-छोटी बात पर वाइफ सही उम्मीद की जाती है कि वह परिवार का ख्याल रखें। गर्लफ्रेंड और वाइफ दोनों ही अलग रिश्ते हैं और दोनों की ही अपनी अपनी वैल्यू है इसलिए जितनी कदर आप गर्लफ्रेंड करें उससे कई ज्यादा वाइफ की होनी चाहिए।
- Relationship tips इसलिए जब unmarriad हो तो गर्लफ्रेंड को प्यार और विश्वास दो लेकिन जब शादी हो जाए तो अपनी पत्नी और मां बाप, बच्चों पर विशेष ध्यान दो क्योंकि सच्चे और अच्छे रिश्ते बहुत मुश्किल से मिलते है इनकी समय रहते कद्र कर लो क्योंकि जीवन की असली खुशी रिश्तो में ही है।
- Dark psychologi: लोग इस ट्रिक्स से आपको पागल बना रहें हैं और आप बन रहें हों! सावधान