LaLab Grown Diamond: हीरे इतने महंगे होते हैं कि आम इंसान तो इसे खरीदी ही नहीं सकता एक छोटे से हीरे की कीमत लाखों करोड़ों में होती है लेकिन अब मार्केट में आ गया है ऐसा हीरा जो न केवल असली हीरे जैसा है बल्कि उससे कई गुना सस्ता और टिकाऊ भी है। इस सुंदर और आकर्षक हीरे की मांग मार्केट में रोजाना बढ़ रही है क्योंकि यह हीरा धरती में नहीं लैब में बनता है लेकिन इसे भी कहते हैं असली हीरा।
प्राकृतिक डायमंड( Natural Diamond )
हीरा एक खनिज है जो जमीन के नीचे मौजूद कार्बनिक पदार्थ होता है, 1 ग्राम असली हीरे की कीमत 3 लाख रुपये से ऊपर है, कारण है इसका दुर्लभ होना हीरा इसलिए महंगा होता है क्योंकि करोड़ों साल तक कोयला निश्चित तापमान झेलता है तब जाकर हीरा बनता है और फिर इसे ढूंढना, काटना, तराशना बेहद मुश्किल होता है लेकिन अब बाजार में एक ऐसा हीरा आया है जो हर व्यक्ति आसानी से खरीद सकता है इस हीरे की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा बढ़ रही है। माना जा रहा है की धरती से निकला हीरा और लैब में बने हीरे में कोई अंतर नहीं है।
शार्क टैंक इंडिया-3 (shark tank India- 3)
शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में एक कंपनी ज्वेल बॉक्स ( jewel box) आई जो लैब में बने हीरे से बनी ज्वेलरी बेंचती है यह हीरा हूबहू असली हीरे के समान दिखता है या कहें असली हीरा का ही दूसरा रूप है। कंपनी के फाउंडर विदिता कोचर ने तीनों हीरो पहले क्यूबिक जिरकोनिया डायमंड, दूसरा लैब आधारित डायमंड( lab grown diamond), तीसरा असली डायमंड ( natural diamond ) में फर्क बताते हुए दिखायां की लैब में बने हीरे में और असली हीरे में कोई अंतर नहीं है जिसे एक टेस्टिंग किट से नापा गया यह टेस्टिंग किट स्टोन की थर्मल कंडक्टिविटी चेक करती है।
दोनों हीरे एक समान होते हुए भी दोनों के रेट में जमीन आसमान का अंतर है इसीलिए साधारण लोग लैब आधारित हीरे को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। शार्क को भी इस कंपनी की ज्वैलरी बहुत पसंद आई और सारे शार्क अमन गुप्ता, विनीता सिंह, पियूष बंसल, राधिका गुप्ता, रितेश अग्रवाल ने मिलकर jewelbox कंपनी को 2 करोड़ के बदले 6% इक्विटी का ऑफर दिया।
लैब में बने हीरे के फायदे( benefits of Lab Grown Diamond)
लैब में विकसित हीरा प्राकृतिक हीरे की तुलना में बहुत सस्ता होता है जो आम इंसान भी इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकता है इस असली हीरे की कीमत 30 से 50% कम होती है। सस्ता होने के बावजूद इससे बनी ज्वेलरी नेकलेस, इयररिंग्स, ब्रेसलेट असली हीरे जैसे दिखाई देते हैं और मार्केट में इसकी मांग आज तेजी से बढ़ रही है।
पिछले बजट में भी हीरे के लिए निर्मला सीतारमण ने कही बात
यहां तक की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी लैब से बने हीरो के उद्योग को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया है जिसके लिए कहा गया है कि आईटी को इसके लिए ग्रैंड दिया जाएगा जिससे लैब में बनने वाले हीरो के उत्पादन यूनिट बनाने में मदद मिलेगी। जिससे देश के हीरा व्यापार में बढ़ोतरी होगी और हीरा उद्योग को फायदा होगा।
जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बड़ रही है लैब मै हीरे का उत्पाद बड़ रहा है जिसे अब सरकार भी आगे बड़ाने का काम कर रही है। अब शार्क टैंक की फंडिंग ने भी इसको सपोर्ट किया है ये डायमंड महंगे असली डायमंड से बेहद सस्ते है जो की आम व्यक्ति भी इसको ले सकता है और पहन सकता है। ये डायमंड असली डायमंड जैसा दिखते है।
शार्क टैंक भारत के चर्चित शो मै से एक है जो भारत के बिज़नेस को फंडिंग करने मैं मदद कर रहा है जिसका फायदा बिज़नेस से जुड़े लोगों को होता है।