Emotional relationship: हम हमेशा ऐसे व्यक्ति को पसंद करते हैं जो हमसे इमोशनली तौर पर जुड़ा हुआ होता है ना की फिजिकली। समय आज बदल चुका है हर कोई दिखावे की बातें करता है अगर हम सच्चे इंसान हैं हम जुड़ने उसी से हैं जो हमारे दिल को छू कर जाता है जो हमारी भावनाओं की कद्र करता है , हमें सुनता है हमारे लिए कुछ ना कुछ छोटे ही सही लेकिन प्रयास करता है जिससे हमको अच्छा महसूस हो और ऐसे रिश्ते हमेशा मजबूत रहते हैं।
यदि आप भी चाहते हैं कि आपका पार्टनर हमेशा खुश रहे आपकी अहमियत को समझे तो आपको अपने पार्टनर के लिए कुछ ऐसा करना चाहिए जो फिजिकल से ज्यादा इमोशनली हो क्योंकि आपके इमोशंस ही ऐसे हैं जो सामने वाले को बताते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं यकीन मानिए आपका पार्टनर आपको सर आंखों पर बिठा के रखेगा और हर मुश्किल वक्त में आपका साथ देगा।
यह तरीके आपके रिश्ते को और मजबूत बनाएंगे (Emotional relationship)
अपना प्यार जाहिर करें
किसी के शरीर को छूने से ज्यादा जरूरी होता है उसकी आत्मा को छूना और यदि आप चाहते हैं कि सामने वाला इंसान अपने आप को आपको सौंप दे तो अपने दिल की बात उससे कहे उसे बताएं कि आपके लिए वह क्या सोचता है और कितना सोचता है यह बातें उसके दिल तक जरूर पहुंचेंगी और उसको बहुत अच्छा महसूस होगा और वह आप पर जरुर यकीन करेगा
सच्चे बने रहे
आप जितने लॉयल होंगे ना आपका रिश्ता उतना ही मजबूत होगा क्योंकि लॉयल इंसान को हर कोई पसंद करता है यदि आपका पार्टनर आपको अभी नहीं भी समझ रहा है तो थोड़ा वक्त दे यकीन मानिए सच्चे इंसान की जरूरत हर किसी को होती है और व्यक्ति हमेशा ऐसे लोगों की कद्र करता है जो दिल से सच्चे होते हैं।
चॉकलेट लेकर जाएं
जब भी मिले तो अपने पार्टनर के लिए लेकर जाएं चॉकलेट या फिर फुल या फिर जो उसको पसंद हो लेकर जाएं यह छोटी-छोटी चीज आपके रिश्ते को और ज्यादा मजबूत बनाती है सामने वाले को एहसास होता है कि आपने उनका कितना ध्यान रखा है उनको अच्छा फील कराया है खाली हाथ न जाए।
सरप्राइज गिफ्ट दें, रोमांटिक वोकेशन पर ले जाएं
हर व्यक्ति को गिफ्ट बहुत अच्छे लगते हैं और यदि आप अपने पार्टनर को छोटा-मोटा ही सही गिफ्ट देते हैं तो यह उसको बहुत पसंद आएगा और वह खुश हो जाएगा आप वेकेशंस पर भी जा सकते हैं वहां मजे कर सकते हैं, एक अच्छा क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं और साथ में हाथ में हाथ डाले घूम सकते हैं।
गले लगे और विश्वास दिखाएं
जादू की झप्पी से हर व्यक्ति खुश हो जाता है क्योंकि जादू की झप्पी शब्दों को नहीं दिल को करीब लेकर आती है इसलिए जब जहां मौका मिले अपने पार्टनर को गले लगाए उसके माथे को चूमे उसे प्यार दिखाएं और विश्वास दिलाएं की आप उसके साथ हमेशा है उसे बताएं कि वह आपके लिए कितना जरूरी है।
खाना बनाएं
कहते हैं दिल का रास्ता पेट से होकर गुजर कर जाता है यह बात सच है या नहीं इसका तो मालूम नहीं लेकिन अच्छा खाना खाने से और अपने हाथ से बनाया खाना खाने से आप तो खुश होंगे ही आपका पार्टनर भी खुश होगा क्योंकि कुछ स्पेशल चीजें जब आप उनके लिए बनाएंगे तो वह आपको अप्रिशिएट भी करेंगे और अच्छा महसूस भी करेंगे
उनके साथ फ्यूचर की बातें करें
जो इंसान आपको सच्चे दिल से चाहेगा ना वह आपसे आने वाले वक्त की बात जरूर करेगा कि वह क्या करना चाहता है हम दोनों को मिलकर क्या करना है ,हमारे फ्यूचर में क्या-क्या प्लानिंग है, क्या सही है क्या गलत है, क्या सुधारना है अपने दिल की बात वह आपसे सब का डालेगा इसलिए जो व्यक्ति आपसे फ्यूचर की बातें गहराई से कर रहा है ना यकीन मानिए वह इंसान आपका अपना है।
उसकी तारीफ करें
यहां मैं झूठी तारीफ की बात नहीं कर रही हूं हर इंसान में कुछ ना कुछ खूबी जरूर होती है और यदि उसकी खूबियों की तारीफ की जाए उसे बताया जाए कि क्या तुम में बहुत अच्छा है तुम्हारी क्या चीज बहुत अच्छी लगती है तो वह इंसान आपकी इज्जत करेगा और बहुत अच्छा महसूस करेगा क्योंकि हर इंसान को जरूरत होती है ऐसे इंसान की जो उसकी कमियों ना निकले बल्कि खूबियों की बातें करें।
उनकी तकलीफों को समझे
अच्छे वक्त में तो हर कोई साथ देता है लेकिन जो बुरे वक्त में आपका आपका ख्याल रखना है ना वही इंसान सच्चा इंसान होता है हर व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं और कई बार मूड ऑफ भी होता है तो यदि आप सामने वाले की तकलीफों को समझ कर उसका साथ देंगे तो वह इंसान आपको छोड़कर कभी नहीं जाएगा।
करियर में साथ दे
हर कोई अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहता है लेकिन वह यह भी चाहता है कि उसके संबंध भी अच्छे रहे जब वह काम पर जाए तो उसको कोई तकलीफ ना दे, चिक- चिक बाजी ना करें और वह अपना सारा ध्यान अपने काम पर दे पाए।
Dark psychologi: लोग इस ट्रिक्स से आपको पागल बना रहें हैं और आप बन रहें हों! सावधान
साथ देने का मतलब यह नहीं होता कि आप उनका काम करने लग जाए साथ देने का मतलब यह भी होता है कि जब वह काम कर रहे हो तो आप उनको परेशान ना करें आप उनका ख्याल रखें और उनकी छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखें।