Breast Cancer symptoms: खराब लाइफस्टाइल और डाइट महिलाओं में तेजी से ब्रेस्ट कैंसर का कारण बन रहा है जाने इसके 6 लक्षण और उपायBreast Cancer symptoms

Breast Cancer symptoms: महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान को तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी।

ऐसे में जरूरी है कि यह जाने की महिलाओं में बेस्ट ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या है कैसे इसको रोक सकते हैं और समय रहते इसका इलाज क्यों जरूरी है। छोटी बच्चियों से लेकर दूध पिलानी वाली मां तक को स्तन कैंसर का खतरा बना रहता है लेकिन समय रहते यदि आप इस गांठ की पहचान कर लेते हैं और इसे निकलवा लेते हैं तो आप ब्रेस्ट कैंसर से बच सकते हैं

Breast Cancer symptoms
Breast Cancer symptoms

ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाली एक सामान्य बीमारी है जो की बच्चों से लेकर बड़ों तक सब में देखने को मिल रही है खराब लाइफस्टाइल और खराब डाइट के कारण महिलाओं में यह बीमारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जो की आजकल बेहद सुनने को मिलती है।

ब्रेस्ट कैंसर कोशिकाओं का एक टयूमर होता है जो एक गांठ के रूप में होता है इस गांठ को आसानी से एक्स-रे में देखा जा सकता है और यही गांठ आगे जाकर कैंसर का रूप ले लेती है। महिलाओं को यदि समय रहते इस गांठ का पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है जिसे ऑपरेशन की मदद से डॉक्टर बाहर निकाल देते हैं और यह कैंसर का रूप नहीं लेता और महिलाएं स्वस्थ रहती हैं।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (Breast cancer symptoms)

  1. ब्रेस्ट कैंसर का सबसे सामान्य लक्षण है गांठ महसूस होना जो की छू कर भी पता चलता है
  2. ब्रेस्ट में या फिर उसके बगल में दर्द महसूस होना
  3. ब्रेस्ट का कठोर होना यह अधिक मुलायम होना जिसे दबाने पर दर्द महसूस होता है
  4. ब्रेस्ट में दोनों साइड निपल्स पर दाने होना
  5. ब्रेस्ट के आकार में बदलाव आना
  6. ब्रेस्ट में डिस्चार्ज होना पानी या फिर ब्लड आना

ब्रेस्ट कैंसर होने पर क्या करें

ब्रेस्ट कैंसर का पता आप घर बैठे भी लगा सकते हैं जब आपको ब्रेस्ट में असामान्य महसूस हो या फिर गांठ महसूस हो और दर्द महसूस होता हो तो आपको तुरंत जाकर डॉक्टर को दिखाना चाहिए क्योंकि सामान्य तौर पर ब्रेस्ट में ना ही दर्द रहता है ना ही सिकुड़न रहती है। मैमोग्राम से ट्यूमर का पता लग सकता है जब ट्यूमर छोटा होता है तो यह महसूस कम होता है इसलिए महिलाओं को चाहिए कि वह नियमित तौर पर अपने स्तन की जांच कराएं क्योंकि स्तन कैंसर आज आम बात हो चुकी है।

स्तन बायोप्सी एक मात्र ऐसा तरीका है जिससे आपको स्तन कैंसर रोग के बारे में बता सकता है। दूध पिलाने वाली मां को भी स्तन कैंसर का खतरा बना रहता है जब हमारे शरीर में हारमोंस में बदलाव आता है तो भी स्तन के ऊतक परिवर्तन होते हैं तब भी स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है इसलिए महिलाओं को अपने शरीर में हो रहे परिवर्तनों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और समय-समय पर जांच करानी चाहिए।

ब्रेस्ट कैंसर से कैसे बचें (Breast cancer symptoms)

  • बाहर के खाने से बचें और पौष्टिक आहार ले
  • नियमित तौर पर शारीरिक व्यायाम करें
  • धूम्रपान और शराब से दूर रहे
  • गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन ना करें
  • स्तनपान कराते वक्त ध्यान रखें
  • शरीर में होने वाले बदलाव का ध्यान रखें
  • निरंतर डॉक्टर चेकअप जरूर कराएं
  • शरीर के वजन को कंट्रोल में रखें
  • टाइट कपड़े पहनने से बचें

Health problems: आपके भी हार्मोंस हो गए हैं उथल-पुथल, मन रहता हैं चिड़चिड़ा तो जान ले क्या है समस्या

Heena khan (Breast cancer symptoms)

जब से हिना खान के स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर (breast Cancer)का फैंस को पता चला है तभी से सोशल मीडिया पर हिना खान के लिए उनके फैंस इमोशनल कमेंट कर रहे हैं हालांकि हिना खान ने पोस्ट में लिखकर यह भी बताया कि उनका इलाज शुरू हो चुका है जो की जल्द ही ठीक होंगी बता दे की हिना खान टीवी जगत की जानी-मानी एक्टर है जो अभी ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *