Bigg Boss OTT 3 Arman Malik: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 रविवार को वीकेंड के वार में इस बार जबरदस्त धमाका हुआ है इसी के चलते सोशल मीडिया पर अरमान मलिक के खिलाफ भारी रोलिंग हो रही है। विशाल पांडे की कृतिका मलिक के लिए कहीं एक बात को लेकर अरमान मलिक ने गुस्से में आकर विशाल को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद घर का माहौल खराब हो गया।
बात इतनी बढ़ गई कि बिग बॉस ने इसके खिलाफ एक्शन लिया है क्योंकि बिग बॉस के घर में एक दूसरे के ऊपर हाथ उठाना माना है और यही गलती अब अरमान मलिक ने कर दी है। एपिसोड देखकर अब विशाल पांडे की मां ने बिग बॉस से अरमान मलिक को घर से बेघर करने की मांग कर दी है।
बिग बॉस ओटीटी 3 सीजन जिओ सिनेमा में ऑनलाइन देखा जा सकता है जो की लाइव चल रहा है बिग बॉस के रियलिटी शो को इस बार अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं इसी कारण इस बार का सीजन कुछ अलग है क्योंकि इस बार सीजन में सोशल मीडिया स्टार भरे पड़े हैं।
एक तरफ जहां दो बीवियों वाला सोशल मीडिया स्टार अरमान मलिक आया है तो वही दिल्ली की फेमस वड़ा पाव गर्ल भी इस बार बिग बॉस में देखी जा रही है। इस बार वीकेंड के बाहर में यह देखने को मिला की विकी कौशल और एमी विर्क भी अपनी अपकमिंग मूवी बेड न्यूज़ का प्रमोशन आए थे और वही इविक्शन में इस बार घर वालों ने कम वोट देकर मुनीषा खटवानी को भी घर से बाहर कर दिया है।
अरमान मलिक ने मारा थप्पड़ (Bigg Boss OTT 3 Arman Malik)
अरमान मलिक फेमस यूट्यूब है जो कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी दो बीवियों के साथ पहुंचा था जिसमें से पहले बीवी पायल मलिक तो पहले ही बाहर हो गई लेकिन अब कृतिका मलिक को कहीं बात को लेकर अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ इसलिए भी मारा क्योंकि दरअसल बात यह थी की विशाल पांडे, लवकेश कटारिया को कान में कृतिका मलिक के सुंदरता को लेकर टिप्पणी कर रहे थे जो कि ऐसा दर्शाया गया कि वह गलत टिप्पणी कर रहे थे हालांकि विशाल ने केवल और केवल कृतिका की सुंदरता की तारीफ की थी।
वीकेंड के वार में अनिल कपूर ने इसका मुद्दा बना दिया और फिर वीकेंड का वार खत्म होने के बाद अरमान मलिक ने जाकर गुस्से में विशाल पांडे को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया उसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया दोनों एक दूसरे के ऊपर हावी होने लगे तभी और कंटेस्टेंट ने झगड़े को खत्म करवाया लेकिन अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि अरमान मलिक ने गलत किया है।
लोगों का मानना है कि विशाल पांडे ने जो भी कहा वह गलत नहीं था वह सामान्य सी एक बात थी जिस पर अरमान मलिक को थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था इसी बात से नाराज लोगों का मानना है कि और उसे शो से बाहर कर देना चाहिए इसी पर सोशल मीडिया पर जमकर अरमान मलिक के खिलाफ ट्रोलिंग हो रही हैं।
विशाल पांडे की मां ने की मांग ( Bigg Boss OTT 3 Arman Malik)
सोशल मीडिया पर थप्पड़ की क्लिप वायरस होते ही विशाल पांडे की मां ने विशाल पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड की है जिसमें वह बिग बॉस से निवेदन करती हुई दिख रही है। रोते हुए उन्होंने यह वीडियो बनाई और कहा कि उनके बेटे को थप्पड़ मारा जाना बेहद गलत था जिस पर बिग बॉस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
विशाल को कभी घर पर भी थप्पड़ नहीं मारा कैसे कोई इंसान उसे पर हाथ उठा सकता है और हमने बिग बॉस में उसको थप्पड़ खाने नहीं भेजा है इसी सब चीजों को देखते हुए विशाल पांडे की मां और पिता ने बिग बॉस से मांग की है कि वह अरमान मलिक को शो से बाहर करें।
कच्चा बादाम गर्ल और एलविश यादव ने दिया विशाल का साथ
बिग बॉस ओट 3 में विशाल पांडे को थप्पड़ मारने वाले इंसिडेंट में आप कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा और एलविश यादव भी विशाल पांडे के फेवर में आ गयें है।
अंजलि अरोड़ा ने विशाल पांडे का साथ देते हुए यह लिखा कि हिपोक्रिसीकी हद तो देखो जो इंसान अपनी बीवी को धोखा दिया सोसाइटी में बाकायदा गलत मैसेज दे रहा है की पॉलिगामी ठीक है वहीं अब विशाल के कैरेक्टर पर उंगली उठा रहा है साथ ही अन्य फेमस सोशल मीडिया स्टार भी विशाल का साथ देते नजर आ रहे हैं
इसे भी देखें – Japan earthquake: जापान में भूकंप की तबाही के बाद अब आ सकती है सुनामी।
Bigg Boss OTT 3 Arman Malik
सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग के बाद और घरवालों की हामी से अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मारने वाले केस को बिग बॉस (Bigg Boss) ने स्पेशल केस की तरह लिया इसी कारण अरमान मलिक को घर से बेघर नहीं किया गया बल्कि पूरे सीजन के लिए एविक्ट कर दिया गया है।