Ayodhya Ram mandir: अयोध्या में भगवान राम विराजमान हो गए हैं संपूर्ण विधि विधान से 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए देश दुनिया से बड़े-बड़े दान किए गए। इस भव्य दान में अंबानी का नहीं बल्कि किसी और का नाम है जिसने सबसे ज्यादा दान दिया है और स्थापित कर दिखाया है कि वह है सबसे बड़ा राम भक्त, क्योंकि यह दान कोई छोटा-मोटा दान नहीं है यह है पूरे 68 करोड रुपए का।
500 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भगवान राम के दर्शन सभी ने पायें और भव्य राम मंदिर निर्माण से लेकर मूर्ति तक हर जगह राम-राम की चर्चा है ऐसे में कई लोग जानना चाहते हैं कि इस भव्य मंदिर निर्माण में किन लोगों ने कितना दान दिया है हर कोई अपना अपना योगदान कर रहा है कोई अपने गली मोहल्ले में भंडारे कर रहा है तो कोई चढ़ावा चढ़ा रहा है, तो कोई मंदिर ट्रस्ट को सीधा ही दान दे रहा है जिससे इतना सुंदर मंदिर बनकर तैयार हो रहा है मंदिर निर्माण का काम अभी भी जारी है ऐसे में जरूरत है बहुत सारे पैसों की जिसमें सभी लोग मदद कर रहे हैं लोगों का ताता लगा हुआ है भगवान राम के दर्शन करने को और पूरा देश राममय में हो गया है।
अयोध्या राम मंदिर निर्माण में लगभग 1800 करोड रुपए लग सकते हैं जिसमें से 1100 करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं लेकिन अब तक इस मंदिर निर्माण के लिए आम से लेकर खास लोगों ने भव्य दान दिया है कहीं चंदा इकट्ठा करके, तो कहीं सीधा। अब तक 3200 करोड रुपए दान में आ चुके हैं। आप सोच रहे होंगे की राम मंदिर निर्माण के लिए अंबानी, अडानी या फिर टाटा समूह बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने दान दिया होगा लेकिन आप गलत है देश भर से करोड़ों लोग जहां राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा लाइव देख रहे थे तो वही सिलेब्स, बिजनेसमैन, साधु संत राम मंदिर में मौजूद थे।
डीएनए की खबर के मुताबिक सूरत के रहने वाले डायमंड कारोबारी दिलीप कुमार ने मंदिर को 101 किलो सोना दान किया है यदि इसकी कीमत की बात की जाए तो यह 68 करोड रुपए बैठता है। यह राम मंदिर के लिए सबसे बड़ा दान है, इस सोने का इस्तेमाल गर्भ ग्रह के सोने के द्वार स्तंभों में किया गया है। राम मंदिर के लिए दूसरा सबसे बड़ा दान कथा वाचक आध्यात्मिक गुरु मुरारी बापू ने दिया है जो की 18.6 करोड़ का है इस रकम में उनके श्रद्धालुओं का विशेष योगदान है क्योंकि यह दान चंदा इकट्ठा करके किया दिया गया है यह चंदा भारत ही नहीं बल्कि यूरोप अमेरिका कनाडा से भी इकट्ठा किया गया था लोगों से अपील की गई थी कि वह राम मंदिर के लिए दान करें।
मुरारी बापू ने राम कथा कहने और राम-राम लेने राम काम करने में 64 साल से अधिक का समय समर्पित किया है और अब इतना बड़ा दान देते हुए वह खुशी महसूस कर रहे हैं। सूरत के एक और डायमंड कारोबारी मुकेश पटेल ने अपनी ग्रीन लैब डायमंड कंपनी में ही सोना, डायमंड और नीलम जड़ित 6 किलो वजन वाला भगवान राम के लिए मुकुट तैयार करवाया था जिसे प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन भगवान राम ने पहना था। जिसकी कीमत 11 करोड रुपए है। बात अगर अंबानी फैमिली की की जाए तो उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट को 2.51 करोड रुपए दान किए हैं। टाटा समूह की तरफ से 5 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई थी
डाबर कंपनी का विशेष योगदान (Ayodhya Ram mandir)
डाबर इंडिया कंपनी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर यह घोषणा की की 17 जनवरी से 31 जनवरी तक उनके उत्पादन की बिक्री से जो भी मुनाफा का हिस्सा वह कमाएंगे वह श्री जन्मभूमि अयोध्या को दान करेंगे। हर कोई अपना अपना योगदान दे रहा है वही हैवेल्स में राम मंदिर को रोशन करने के लिए योगदान दिया लाइट लगाई। यदि स्लैप्बस की बात की जाए तो साउथ स्टार पवन कल्याण ने राम मंदिर निर्माण के लिए 30 लाख दान दिया है। वही मनोज जोशी, हेमा मालिनी, अक्षय कुमार ने भी गुप्त दान दिया है।
महत्वपूर्ण शख्सियतों के दान (Ayodhya Ram mandir)
Bhagwan ram: आदर्श पुरुष में होते हैं श्री राम के यह 16 गुण
राम मंदिर निर्माण के लिए देश से जहां करोड़ों लोग दान कर रहे थे वहीं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 5 लाख₹100 दान दिए हैं और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान ने एक लाख की धनराशि दान की है।